Thursday, December 7, 2023
HimachalHimachal*कांग्रेस सरकार अपने वायदों व घोषणाओं को पूरा न करने पर कर्मचारियों...

*कांग्रेस सरकार अपने वायदों व घोषणाओं को पूरा न करने पर कर्मचारियों व जनता के कोप का भाजन बनती जा रही है: घनश्याम शर्मा पूर्व कर्मचारी व भाजपा नेता*

Must read

 

पालमपुर 19 सितम्बर :
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं भारतीय राज्य पेंशनर संघ के वारिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस सरकार आज विभिन्न मुद्दों पर घिर चुकी है। घनश्याम शर्मा ने
कहा की एक तरफ जहां विधानसभा का जिला परिषद कर्मचारी सरकार की घोषणा अनुसार अपने नए वेतनमान आयोग को लागू ने करने को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। वहीं प्रदेश भाजपा ने महंगाई और कांग्रेस सरकार द्वारा सत्ता में आने से पूर्व दी गई गारंटीयों को लेकर धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की है । उन्होंने कहा कि 22 सितंबर को विधानसभा के बाहर सरकार से नाराज बेरोजगार शारीरिक शिक्षक भी धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार कर चुके हैं । ऐसे में आज वर्तमान कांग्रेस सरकार अपने वायदों व घोषणाओं को पूरा न करने पर कर्मचारियों व जनता के कोप का भाजन बनती जा रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार ने जनता को दी किसी भी गारंटी को अभी तक पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा भले ही ओपीएस बहाली की बात की जा रही है लेकिन उसमें भी अभी तक कई ऐसे नियम है जो स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। ऐसे में आज स्पष्ट है कि प्रदेश की जनता पूरी तरह वर्तमान कांग्रेस सरकार से तंग आ चुकी है। शर्मा ने कहा कि मात्र 10 माह के कार्यकाल में ही जनता में कांग्रेस के प्रति भारी रोष देखने को मिल रहा है। आज वर्तमान सरकार की नाकामियों व कर्मचारियों के प्रति अपनाये जा रहे भेदभाव के लेकर जनता में भारी रोष पाया जा रहा है । जिसका खामियाजा प्रदेश की सत्तासीन कांग्रेस सरकार को लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
,,,

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article