HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshala

*नारी शक्ति वंदन विधेयक महिला सशक्तीकरण की और बड़ा कदम _ रागिनी रुकवाल*

1 Tct

*नारी शक्ति वंदन विधेयक महिला सशक्तीकरण की और बड़ा कदम _ रागिनी रुकवाल*

Tct chief editor

नारी शक्ति वंदन विधेयक महिला सशक्तीकरण की और बड़ा कदम _ रागिनी रुकवाल । देश की आधी आबादी को मिला सम्मान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को सलाम
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी अनेकों योजनाओं को बहनों के नाम समर्पित करने वाले माननीय प्रधानमंत्री जी ने आज लिया ऐतिहासिक फैसला जिसके नाम में ही भाव और महिला के निमित चिंतन नजर आता है ।नए संसद भवन के पहले दिन और पहला यह बिल 33 प्रतिशत महिला आरक्षण बिल आप इसे नारी शक्ति वंदन अधिनियम नाम से लेकर आते है तो इस ऐतिहासिक पहल हेतु संगठनात्मक जिला पालमपुर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रागिनी रकवाल , महामंत्री अंजू कटोच, मंडल अध्यक्षा पालमपुर रंजना भट्ट, शहरी इकाई के अध्यक्ष रेनू कटोच, जयसिंहपुर मंडल अध्यक्ष मनीषा शर्मा मोनिका राणा टीम आपका सह्रदय आभार प्रकट करती हैं । 27 वर्षों से बिल चर्चा में आ रहा था लेकिन सहमति नहीं बन पा रही थी आपकी देश भर की बहने विश्वास करती है की मोदी है तो मुमकिन है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button