*रैत शिक्षा खंड में जोन स्तर की खेलें आज से शुरू शाहपुर : रैत शिक्षा खंड में आज जोन स्तर की खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ*
*रैत शिक्षा खंड में जोन स्तर की खेलें आज से शुरू शाहपुर : रैत शिक्षा खंड में आज जोन स्तर की खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ*
रैत शिक्षा खंड में जोन स्तर की खेलें आज से शुरू
शाहपुर : रैत शिक्षा खंड में आज जोन स्तर की खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ इस अबसर पर खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी अनु सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की रैत शिक्षा खंड को चार ज़ोन में बाँट यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है जिसमें रैत शिक्षा खंड के पहली से पांचवी कक्षा के लगभग 800 बच्चे भाग ले रहे हैं अनु सैनी ने बताया की चार जोन के इंचार्ज केंद्र मुख्य शिक्षक. परवीन कुमार , गायत्री देवी , अरविंदर कुमार , अनीता कुमारी को बनाया गया है खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया की चुने गए बच्चे 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर को होने बाली खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे