*Tricity times Afternoon news bulletin 24 September 2023*
Tricity times Afternoon news bulletin 24 September 2023
ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न समाचार
आज 24 सितम्बर, 2023 रविवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष नवमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, भाद्रपद
संकलन : नवल किशोर शर्मा
*1* कल संसदीय यात्रा में अहम पल था’, महिला आरक्षण विधेयक पर बोले पीएम मोदी
*2* पीएम मोदी ने लोकसभा के सभी नेताओं को महिला आरक्षण बिल पर साथ देने के लिए धन्यवाद दिया है। पीएम ने कहा कि सभी नेताओं को एकजुट होने के लिए मेरा सभी को आभार
*3* कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने महिला आरक्षण विधेयक को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा, “2014 में भाजपा ने अपनेने संकल्प पत्र में यह सुनिश्चित किया था कि वे महिला आरक्षण बिल लाएंगे लेकिन इसमें 10 साल लग गए… यह सिर्फ चुनावी जुमला है क्योंकि सरकार को बखूबी पता है कि यह अभी लागू नहीं होगा
*4* सीना चौड़ा करके चीन पर चर्चा करने को तैयार हूं’, अधीर रंजन के सवाल पर राजनाथ सिंह का जवाब
*5* राज्यसभा में खड़गे बोले- महिला आरक्षण तुरंत लागू करें, नड्डा का जवाब- सरकार नियमों से काम करती है; 2029 में 33% सांसद महिला होंगी
*6* कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर जेपी नड्डा ने हमला बोला है। नड्डा ने कहा कि आप चाहते हैं कि बिना नियमों के महिला आरक्षण बिल जल्दी से पास हो जाए, यही कारण है कि आपको सरकारें चलानी नहीं आई और आप तभी यहां विपक्ष में बैठे हैं
*7* कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सुबह अचानक आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों के बीच पहुंच गए। करीब सवा घंटे न सिर्फ उनसे उनकी समस्याओं पर चर्चा की, बल्कि कुली की वर्दी व बिल्ला पहनकर सामान भी उठाया
प्रदेश भाजपा ने बताया इसे एक नया शिगूफा, कहा खाली सूटकेस उठाने के बजाय अपनी पार्टी के सिद्धांतों को बदलने पर ध्यान दें राहुल गांधी
*8* ये देख कुली अचंभित हुए, लेकिन उनकी खुशी का तब ठिकाना न रहा जब राहुल गांधी को बताने के बाद उनके विश्राम गृह की खराब एलईडी ट्यूबलाइटें रेलवे ने बदलवा दीं। कुलियों का कहना था कि कई दिनों से शिकायत का बावजूद कोई खराब ट्यूबलाइटों को बदलने नहीं आ रहा था
*9* उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन 24 सितंबर से चलेगी, PM दिखाएंगे हरी झंडी;
*10* पहली बार पीएम की सभा में महिलाएं संभालेगी जिम्मेदारी, नारी शक्ति वंदन विधेयक को लेकर जताएंगी आभार, 25 को जयपुर में हो रही सभा
*11* भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सर्विस रोकी, एक दिन पहले कनाडा को अनसेफ बताया था; खालिस्तानी आतंकी की हत्या के बाद से तनाव
*12* भारत ने 26 बार आतंकियों के प्रत्यर्पण की अपील की, ट्रूडो सरकार ने 5 साल में कोई एक्शन नहीं लिया, 13 आतंकी आजाद घूम रहे
*13* कनाडा: खालिस्तान आंदोलन के समर्थक गैंगस्टर सुक्खा की हत्या, दो गैंग्स के बीच झगड़ा बना मौत की वजह
*14* सुक्खा दुनेके हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, कहा-जो बच गए, उनका नंबर भी लगेगा
*15* पहले भी जब जस्टिन ट्रूडो के पिता को इंदिरा गांधी ने दिया था मुंहतोड़ जवाब, सन्न रह गया था कनाडा; ताजा विवाद में भी पूर्व PM कनेक्शन
*16* कांग्रेस का अति-उत्साह और अकेले फैसला लेने की आदत कहीं न पड़ जाए विपक्षी गठबंधन पर भारी, नीतीश-ममता का खिंचा रहना नहीं है शुभ संकेत
*17* सुप्रीम कोर्टः कर्नाटक को झटका! सर्वोच्च न्यायालय ने कावेरी जल प्राधिकरण के आदेश में हस्तक्षेप से किया इनकार
*18* रेलवे ने एक्सीडेंट मुआवजा राशि 10 गुना बढ़ाई, अब मृतक के परिजन को 5 लाख और घायल को 2.5 लाख मिलेंगे
*19* राजस्थान में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा वसुंधरा के दुरी बनाने से चर्चा है, लेकिन कही- कही यात्रा में ठुमके भी लग रहे हैं, तो कहीं बीजेपी विधायक पुत्र कार्यकर्ताओं से मारपीट करते हुए नजर आए, जबकि कई स्थानों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में लात घूसें चले है, इस तरह की घटनाओं से बीजेपी के भीतर आंतरिक कलह को हवा मिली है
*20* मुख्यमंत्री शिवराज ने आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण और अद्वैत लोक का किया शिलान्यास
*21* लगातार दुसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर
*==============================*.
वैसे हिमाचल से संबंध रखने वाले अनुपम खेर, प्रीति जिंटा, कंगना रनौत, यामी गौतम आदि ने हिमाचल में आई आपदा को लेकर अभी तक संवेदना के दो शब्द भी व्यक्त नही किए।इनमे से एक दो को अपनी फिल्म को हिट करने के लिए सिर्फ राष्ट्रवाद का ढोंग करना ही आता है।आमिर ने स्वयं को इन हस्तियों से स्वयं को दिल से अमीर साबित किया। राजेश टिंकू गुप्ता