जनआवाजजनमंच

*हिमाचल प्रदेश सरकार सवास्थ्य सेवा आउटसोर्स कर्मचारी एसोसिएशन के राज्य प्रधान बीर सिंह का सरकार को खुला पत्र*

1 Tct
Tct chief editor

मै बीर सिंह
हिमाचल प्रदेश सरकार सवास्थ्य सेवा आउटसोर्स कर्मचारी एसोसिएशन का राज्य प्रधान

हम माननीय श्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुखु जी से यह जानना चाहते है की अभी आपने दो दिन पहले विधानसभा में यह बोला था की स्वास्थ्य विभाग मे जून 2023 तक जो बेतन है वो दे दिया गया है ।
लेकिन श्रीमान जी मै भी जिला काँगड़ा से हूँ लेकिन यंहा पर अभी तक किसी को भी मार्च 2023 के बाद कोई भी बेतन नहीं मिला है। ओर अगर आपकी तरफ से बेतन दिया गया है तो वो कंहा गया? कृप्या करके इसकी जांच करवाए ओर जो भी इस मै शामिल है उनको कड़ी सजा दे ।

इसके अतिरिक्त हमारी नौकरी की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आप हमारी समस्याओ का हल निकले टाकी हमे अपनी नौकरी जाने का खतरा ना रहे । या फिर आप कम से कम छेह महीने की सेवा विस्तार बढा दे ताकि बच्चों के स्कूल की पढ़ाई व स्कूल में किसी प्रकार का खलल ना पड़े ।

मुख्यमंत्री श्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुखु जी से एक विनम्र निवेदन है की आपकी सरकार का एक ओर उदेश्य है की हिमाचल प्रदेश को भारत का स्वास्थ्य ओर शिक्षा विभाग m सबसे ऊपर ले कर आना है तो मुख्य्मंत्री महोदय जी अगर आप हमे नौकरी से ना निकालकर हिमाचल प्रदेश के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करते है तभी हम सदैव आपके आभारी रहेंगे और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे कर आगे बढ़ा सकेंगे । इन दोनो विषयो के साथ श्रीमान जी हिमाचल प्रदेश सरकार का सपना भी पूरा होगा ओर हमारा भविष्य भी सुरक्षित होगा!

विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

https://fb.watch/ngDKNW9Cad/?mibextid=Nif5oz

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button