*नगर निगम सोलन के वार्ड नंबर 5 में सीवरेज पाइप्स का बुरा हाल*
*नगर निगम सोलन के वार्ड नंबर 5 में सीवरेज पाइप्स का बुरा हाल*
नगर निगम सोलन के वार्ड नंबर 5 में सीवरेज पाइप्स का बुरा हाल ।नगर निगम सोलन के वार्ड नंबर 5 में वहां के पास बाशिंदे सड़क में फैल रही गंदगी तथा टूटी हुई सीवरेज पाइप लाइन से परेशान है ।लोगों का जीना दुभर हो गया है। वहां से गुजरते हुए कोई भी व्यक्ति खुली नाक से या बिना मास्क के नहीं निकल सकता क्योंकि वहां पर टूटी हुई पाइपों से इतनी गंदगी आती है और उसकी वजह से इतनी बदबू चलती है कि लोगों को वहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। हैरानी की बात तो यह है कि इस सड़क से सोलन के नामी गिरामी स्कूल सेंट लयुक्स के बच्चे आते जाते हैं परंतु सड़क पर खुलेआम फैली गंदगी का नगर निगम को जरा भी ख्याल नहीं।
मालूम नहीं यहां पर कभी सेनेटरी इंस्पेक्टर या नगर निगम का कोई कर्मचारी अधिकारी आता होगा अगर उनकी संज्ञान में यह बात आई होती तो वह है इस पर संज्ञान लेते और तुरंत कार्रवाई करते क्योंकी जहां पर टूटी हुई पाइपों से गंदगी फैल रही है वहां पर इससे बीमारी के फैलने का डर भी सता रहा है। यहां के स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस बारे में उन्होंने कई बार संबंधित लोगों से बात की परंतु कोई नतीजा नहीं निकला । उनके द्वारा उम्मीद की जा रही है की नगर निगम शीघ्र ही इस विषय में कोई ठोस कार्यवाही करेगी और टूटी हुई पाइपों को बदलकर वहां पर सड़क की हालत को सही किया जाएगा ।
Clik the link
https://fb.watch/nh0fSD0r_8/?mibextid=Nif5oz