Morning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 28 September 2023*

 

Tct

Tricity times morning news bulletin
28 September 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 28 सितम्बर, 2023 गुरुवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, भाद्रपद | आज है गणेश विसर्जन

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) जयसिंहपुर (कांगड़ा) जयसिंहपुर अस्पताल के कायाकल्प में मानों विधायक यादविंदर गोमा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते ! जिला कांगड़ा के दूरस्थ क्षेत्र के अस्पतालों में जयसिंहपुर अस्पताल सबसे ऊपर है ! जहां यह अस्पताल पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में एक या दो सामान्य चिकित्सकों के सहारे जैसे तैसे की तर्ज पर चलता था वही अस्पताल अब सुपर स्पेश्लिटी अस्पताल की तरह दौड़ रहा है.! अभी हाल ही में इस अस्पताल में दवा विशेषज्ञ एमo डीo, प्रसूति विशेषज्ञ महिला डॉक्टर एमoडीo गायनि तथा नेत्र विशेषज्ञ एमoएसo की तैनाती की गई थी ! उसी कड़ी में सिलसिला आगे बढ़ाते हुए विधायक ने सरकार से एक अन्य विशेषज्ञ डाक्टर एमo डीo एनसथीसिया की तैनाती के आदेश भी करवा लिए ! विशेषज्ञ डॉ अल्पना जल्द ही जयसिंहपुर अस्पताल में सेवाएं देने लगेंगी !
उल्लेखनीय है कि शल्यक्रिया (आप्रेशन) करने के लिए उक्त विशेषज्ञ डॉक्टर की उपस्थिति नितांत आवश्यक होती है !

स्थानीय कॉंग्रेस नेता संजय डोगरा ने कहा कि यह तो मात्र शुरुआत भर है, अभी और बहुत कुछ किया जाएगा !

2) सीएम सुखविंदर Sukhu: जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर से जुड़ेंगे कुल्लू व शिमला के हवाई अड्डे , शीघ्र शुरू हो जाएगी सस्ती हवाई सेवा

3) हिमाचल प्रदेश सरकार भरेगी 550 PGT अध्यापकों के पद ! मंत्रालय से लोक सेवा आयोग पहुंची फाइल

4) आपदा राहत कोष हिमाचल प्रदेश सरकार :
असम सरकार ने आपदा राहत कोष में 10 करोड़ रुपये का अंशदान दिया ! मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने जताया आभार

5) प्रियंका गांधी ने शिव मंदिर त्रासदी प्रभावित से बालूगंज में मुलाकात की , अपनी ओर से बंधाया ढांढस

6) क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023: शीतकालीन राजधानी धर्मशाला पहुंची क्रिकेट विश्व कप की ट्रॉफी, पैराशूट से की गई पुष्प वर्षा

7) मंडी न्यूज : छोटी काशी मंडी पहुंचे भूवैज्ञानिक, टारना पहाड़ी के धंसने का खोजेंगे कारण

8) ऊना समाचार : ऊना में एक ईंट भट्ठा संचालक ने की आत्महत्या, आत्महत्या के लिए विवश करने के मामले में बाप-बेटे सहित तीन व्यक्ति पुलिस द्वारा गिरफ्तार

9) सोलन में मृत गाय को दबाने के समय दो भाइयों की ढांक से गिर कर मौत !

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय :

1) पाकिस्तान में भारत के सर्वाधिक वांछित यानि मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद के बेटे का अपहरण ! आतंकी संगठनों और  ISI में हड़कंप

2) खालिस्तानी नेक्सस पर NIA की बड़ी कार्रवाई, पंजाब-हरियाणा के बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी धड़ाधड़ छापे

3) कनाडा आतंकियों के लिए बना स्‍वर्ग, भारत के आरोप पर साथ आया ग्‍लोबल साउथ, ट्रूडो को फटकारा

4) मेरे नाम से कोई घर नहीं, पर मेरी सरकार ने लाखों बेटियों को मकान मालिक बनाया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

5) सनातन धर्म का ही प्रोडक्ट है भारत, उदयनिधि पर खूब बरसे तमिलनाडु के गवर्नर

6) भारत के खिलाफ खालिस्तानियों की साजिश, वीज़ा के नाम पर फंसा रहे हैं युवा सिखों को

7) नियंत्रण रेखा पर फटी बारूदी सुरंग, भारतीय सेना का जवान हुआ बुरी तरह घायल

8) केजरीवाल की बढ़ेंगी मुश्किलें ? CM हाउस के बेहद महंगे रेनोवेशन केस की जांच करेगी CBI

9) मणिपुर हिंसा : ताजा हिंसा के बाद सरकार का बड़ा फैसला, पूरा राज्य ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित हुआ

10) आईआईटी कानपुर ने तैयार की एक बेहद खास डिवाइस, अब फेफड़ों की हो सकेगी मॉनिटरिंग

11) मणिपुर में BJP कार्यालय में भीड़ ने आग लगाई:BJP प्रेसिडेंट के घर पर हमला किया, दो स्टूडेंट्स की हत्या को लेकर विरोध जारी

12) टाइम्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज रैंकिंग में IISc बेंगलुरु टॉप 250 में:पहली बार 91 इंडियन यूनिवर्सिटीज लिस्ट में शामिल

13) दिल्ली के मुखर्जी नगर में हॉस्टल में आग लगी:बिल्डिंग में फंसी 35 लड़कियों को रेस्क्यू किया

14) टी20: युवराज सिंह का टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड, नेपाली क्रिकेटर ने 9 गेंदों में ठोक दिया अर्धशतक

15) IND vs AUS : राजकोट वनडे 66 रन से जीती ऑस्ट्रेलिया, सीरीज 2-1 से भारत के नाम।

आज देश की आजादी के महान क्रांतिकारी भगत सिंह जी का जन्मदिन है जिनका जन्म 28 सितंबर 1907 में हुआ था। भगत सिंह ने देश को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। सेंट्रल असेंबली में बम फेंककर आजादी की मांग की आवाज को हर देशवासी के कान तक पहुंचा दिया। जेल में अंग्रेजी हुकूमत की प्रताड़ना झेलने के बाद भी भगत सिंह ने आजादी की मांग को जारी रखा।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

One Comment

  1. Thanks for another informative blog. Where else may just I am getting that type of info written in such a perfect way? I have a challenge that I am simply now working on, and I’ve been on the look out for such information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button