*ऐतिहासिक विघालय सैंट पॉल में शताब्दी पर कार्यक्रमों का भव्य आयोजन 30 सितम्बर 2023 को होगा*
*ऐतिहासिक विघालय सैंट पॉल में शताब्दी पर कार्यक्रमों का भव्य आयोजन 30 सितम्बर 2023 को होगा*
पालमपुर का एकमात्र विद्यालय सेंट पॉल शताब्दी संगम पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्रों ने अपनी अनोखी प्रतिभा को पूरे जनमंच के सामने प्रस्तुत करने जा रहे है। सेंट पॉल विद्यालय शतक लगाने वाला एकमात्र विद्यालय है । शताब्दी संगम के उपलक्ष पर “शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर जी” प्रारंभिक व उच्च शिक्षा विभाग के पद पर आसीन व मुख्य सचिव राज्य प्रशासन श्री “अशीष वुटेल जी तथा डाईसिस के विश्प व चैयरमैन डाक्टर पी के समंताराय व अमृतसर के सदस्य सौ वर्ष के उपलक्ष पर कार्यक्रम में 30 सितम्बर 2023 को विद्यालय के प्रागंण में उपस्थित होने जा रहे है। सभी पालमपुर के लोगों व अभिभावको और एलूमलाई के सदस्यों को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने को सुनहरी मौका। वे कार्यक्रम में उपस्थित होकर सांस्कृतिक व रंगारग क्रार्यक्रमों में साक्षी बने ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य द् रेवरेंड विरेन्द्र पॉल सिंह व डाइसिस के सैक्ट्ररी