Morning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 29 September 2023*

Tct

Tricity times morning news bulletin 29 September 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 सितम्बर, 2023 शुक्रवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, भाद्रपद |आज है सत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत, पूर्णिमा, भाद्रपद पूर्णिमा, सत्य व्रत तथा प्रतिपदा श्राद्ध

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक

1) लालच के चक्कर में महाशय ना रहे घर के ना रहे घाट के !

मंडी : हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करंसी से मोटी कमाई करने का लोगों को इस कद्र खुमार चढ़ा कि कुछ लोगों ने अपनी सरकारी नौकरी तक को लात मार दी और अपनी कमाई को क्रिप्टो करंसी में निवेश कर दिया। मंडी जिले में तैनात एक पुलिसकर्मी ने हाइटेक ठगी की शुरुआती कमाई की चकाचौंध देख कर हिमाचल प्रदेश पुलिस की नौकरी छोड़कर क्रिप्टो करंसी निवेश का ही काम शुरू कर दिया।
क्रिप्टो करंसी में अच्छी कमाई होती देख उसके कई पुलिस कर्मी साथियों ने भी इसमें निवेश किया। यहां तक कई विभागों के अधिकारी जिसमें जेई, पटवारी, सेवानिवृत्त और कार्यरत कर्मचारियों ने भी करोड़पति बनने की चाहत में लाखों रुपये निवेश कर डाले । पढ़े-लिखे बेवक़ूफ़ इन लोगों ने अब क्रिप्टो करंसी के जाल में फंसकर अपनी खून पसीने की कमाई गवां दी है।

अब पीड़ित निवेशक अपनी रकम की भरपाई और रिकवरी के लिए पुलिस विभाग की जान खा रहे हैं !

अधिकांश पीड़ित कांगड़ा के देहरा क्षेत्र के हैं ! हैरानी की बात है कि उनमें अधिकांश लोग विभिन्न विभागों के बड़े-बड़े अधिकारी हैं, जो जब अपनी कुर्सी पर बैठकर आम जनमानस के सरकारी कामों को करते हैं तो काग़ज़ का एक एक टुकड़ा भली भांति जाँचना परखना नहीं भूलते और जरा कसर दिखते ही समूची साबुत फाइल लौटा देते हैं वे भी लालच की रौशनी में इस गोरखधंधे का कालापन देख नहीं पाए !

बताया जा रहा है कि क्रिप्टो करंसी की मार्केटिंग करने वाले लोगों से पहले 37 हजार रुपये का निवेश करवाते थे और लोगों को 11 माह में राशि को दोगुना करने का झांसा देते थे। बाद में लोगों ने लालच में आकर खून पसीने की कमाई इसमें निवेश कर दी और सब गंवा कर बैठ गए ! इस नेटवर्क को चलाने वाले अधिकांश फन्ने खां ग्रेट लीडर या तो प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं, या भूमिगत हो चुके हैं और कुछ लोग तो दुबई भाग गए हैं !

2) मैडम जी घर में पशु सम्भाल रहीं और पतिदेव सम्भाल रहे पंचायत को

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में कई पंचायतों में महिला प्रधान पंचायत का कामकाज छोड़कर गृहिणी बनकर घर चला रही हैं और उनके पति पंचायतों के कार्यों में खुली खुली दखलअंदाजी कर रहे हैं। इतने पर ही बस नहीं, पंचायत सचिव की मौजूदगी में ही अन्य पंचायत सदस्यों को आदेश भी बेखौफ होकर दिए जा रहे हैं ! लेकिन पंचायतीराज विभाग इस बात से अंजान मूकदर्शक बना बैठा हुआ है। ऐसे प्रधानों और उनके आदेशों पर काम करने वाले सचिवों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

पंचायतीराज चुनावों में 33 फीसदी महिला आरक्षण होने के कारण उन्हें प्रधान बनाया जाता है, लेकिन वे प्रधान तो बन जाती हैं, लेकिन उसके बाद उनके पति पंचायतों को चलाने का काम कर रहे हैं। जिला कांगड़ा की कई पंचायतों में इस तरह के मामले हैं, जहां महिला प्रधानों के पति खुद उनकी जगह कामकाज निपटाने में जुटे हैं।
नीलम कटोच, जिला पंचायत अधिकारी ने बताया है कि मामला सामने आने पर सस्पेंड कर दी गई है ग्राम प्रधान !
पंचायत घर में पति को बैठाने का मामला सामने आने पर कुंदेल पंचायत की महिला प्रधान को सस्पेंड कर दिया गया है। इस तरह की और भी शिकायतें आ रही हैं कि महिला प्रधान के पति पंचायत को चला रहे हैं। इसके बारे में जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर बनती उचित तथा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tct राष्ट्रीय

1) उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में विसर्जन के दौरान हादसा

विसर्जन के दौरान तालाब में डूबे 4 लोग, 3 लोगों की हुई मौत, 1 का इलाज जारी

2) राजस्थान breaking

श्रीगंगानगर: पति ने की पत्नी की हत्या

सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर की हत्या, 35 बीबी में ईंट-भट्टे पर दिया वारदात को अंजाम, 32 बीबी निवासी दंपति करते थे ईंट-भट्टे पर काम, अनैतिक संबंधों के शक में की हत्या, देर रात वारदात को दिया अंजाम, गजसिंहपुर SHO सुभाष बिश्नोई पहुंचे मौके पर !

3) मध्यप्रदेश : उज्जैन रेप केस
बहुचर्चित नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी आटो चालक को पुलिस द्वारा गहन अन्वेषण के बाद धर दबोचा गया है !

4) देश में हरित क्रांति के जनक एमo एसo स्वामीनाथन नहीं रहे !
पूरी दुनिया उन्हें भारत की हरित क्रांति के शिल्पकार के रूप में जनती थी ! उनका 98 साल की आयु में बीते कल 28 सितंबर को देहांत हो गया.!

5) रूस और नाटो के मध्य कभी भी छिड़ सकता है महायुद्ध !
नाटो द्वारा बार बार उकसाने के चलते चीज़ें सीमाओं से बाहर जाने लगीं !
रूस संग खड़े ईरान तथा उत्तर कोरिया किसी भी समय बजा सकते हैं महा युद्ध का शंखनाद !

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

Tct any समाचार
*1* राजस्थान में पीएम नरेन्द्र मोदी की 2 अक्टूबर को सांवलियाजी में विशाल जन सभा

*2* वसुंधरा राजे से अलग से मिले अमित शाह, अब एक अक्टूबर को होगी बीजेपी CEC की बैठक, राजस्थान में ये 2 केंद्रीय मंत्री लड़ सकते हैं चुनाव

*3* भाजपा ने राजस्थान में तैयार किया ABCD प्लान, 40 सीटों पर कैंडिडेट भी तय; कभी भी ऐलान

*4*  टेंशन तो नहीं दे गए अमित शाह-जेपी नड्डा ? राजस्थान को लेकर उलझन जारी

*5* दानिश अली और रमेश बिधूड़ी मामले की जांच विशेषाधिकार कमेटी करेगी, स्पीकर ओम बिरला का आदेश

*6* कुली के बाद अब कारपेंटर बने राहुल गांधी, दिल्ली के कीर्ति नगर में लकड़ी के कारीगरों से मिले कांग्रेस सांसद

*7* लोकसभा में गाली देने वाले बिधूड़ी टोंक के चुनाव प्रभारी, सिब्बल बोले- ये नफरत फैलाने का इनाम; महुआ ने कहा- यही है प्यार का प्रसार

*8* हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन का निधन, 60 के दशक में अकाल के दौरान गेहूं के हाई क्वालिटी बीज डेवलप किए थे

*9* अपराधी चला रहे दिल्ली की सरकार, हर घोटाले के लिए केजरीवाल जिम्मेदार : मनोज तिवारी

*10* औंधे मुंह गिरकर शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स 600 निफ्टी 200 अंक फिसला, FMCG – IT इंडेक्स मिडकैप में मुनाफावसूली से मार्केट धड़ाम

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button