Mandi/ Palampur/ Dharamshala
*अगर प्रधानमन्त्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट को हर भारतवासी समझे तो गन्दगी का नामोनिशान मिट जाएगा :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*
अगर प्रधानमन्त्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट को हर भारतवासी समझे तो गन्दगी का नामोनिशान मिट जाएगा :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक…..
प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के राष्ट्रीय आह्वान पर आज नगर निगम पालमपुर के अन्तर्गत वार्ड नम्बर सात विन्द्रावन चिम्वलहार स्थित हिमानी हिम ग्रीन व्यू सोसाइटी के सदस्यों द्वारा अपनी कालोनी में सफाई अभियान चलाया गया । इस मोके पर हिमानी हिम ग्रीन व्यू सोसाइटी के निवासी एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि माननीय प्रधानमन्त्री जी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट तभी कामयाब है अगर हर भारतवासी अपनी अपनी जिम्मेवारी के साथ इसकी शुरुआत अपने घर , गली व मोहल्ले से करे ओर उसे साफ सुथरा रखे ।