*पालमपुर में गांधी जयंती पर कवि सम्मेलन आयोजित*
*पालमपुर में गांधी जयंती पर कवि सम्मेलन आयोजित*
—
आज दो अक्टूबर सोमवार को प्रैस क्लब पालमपुर में शेष साहित्य सदन पपरोला एवं राष्ट्रीय कवि संगम हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा इकाई की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जनप्रिय प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की मधुर स्मृति में एक कवि सम्मेलन का आयोजन प्रातः 10 बजे से 2:30 बजे तक किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ जन्माजेय सिंह गुलेरिया जी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अध्यापक एवं अनेक राष्ट्रीय पुरस्कारों से अलंकृत विभूति उपस्थित रहे। शेष साहित्य सदन पपरोला द्वारा उन्हें शाल एवं टोपी पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कमलेश सूद वरिष्ठ साहित्यकारा को भी सदन की ओर से एक शाल एवं अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। डाॅ सुरेश सुबेहिया द्वारा मधुर कंठ से सरस्वती वंदना प्रस्तुत कईं । इस कार्यक्रम में तीन बाल रचनाकारों ने भाग लिया । कार्यक्रम में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर साहित्यकारों ने अपने अपने अंदाज़ में सस्वर देशभक्ति की कविताएं पढ़ीं। निम्नलिखित साहित्यकारों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
शेष साहित्य सदन पपरोला की अध्यक्षा सुरेश लता अवस्थी, कमलेश सूद,उषा कालिया, अनीता भारद्वाज,कु0 राविंद्रा, शिवानी कनिष्ठ, शिवानी वरिष्ठ, अरुणा भारद्वाज, कान्ति सूद, अरुणा व्यास,सुमनबाला,पारुल विज, रजनीश अवस्थी,संजय भारद्वाज,प्यार चन्द सिप्पी, कर्म चंद सिप्पी,हाकम भारद्वाज, अर्पित गौतम, आशुतोष राही,रमेश कटोच, ओमप्रकाश राणा, डाॅ सुरेश सुबेहिया,
शांति दयोल, संजय मेहरा, राकेश रैणा, जितेन्द्र रजनीश, एवं शेष साहित्य सदन पपरोला के संस्थापक शक्ति चन्द राणा “शक्ति ” सहित कुछ अन्य रचनाकारों ने भाग लिया। आज़ादी के अमृत महोत्सव का आज के परिप्रेक्ष्य में महत्व एवं एक नागरिक के रूप में हमारे ऊपर आई ज़िम्मेदारियों का भी भरपूर ज़िक़्र हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा कविता और गीत साहित्य और संगीत के अनूठे समायोजन पर और विशेष रूप में लोक जीवन में लोक गीतों के महत्व पर विस्तार से व्याख्या की । कार्यक्रम के बीच चायपान तथा प्रीति भोज की व्यवस्था कमलेश सूद जी द्वारा रोटरी भवन पालमपुर में की गई। सूचना द्वारा शक्ति चन्द राणा “शक्ति” वरिष्ठ साहित्यकार।