*सेंट पाल स्कूल पालमपुर ने मनाया शताब्दी संगम,स्कूल ने सीएम राहत कोष में दिए एक लाख 11 हजार*
*सेंट पाल स्कूल पालमपुर ने मनाया शताब्दी संगम,स्कूल ने सीएम राहत कोष में दिए एक लाख 11 हजार*
सेंट पॉल स्कूल पालमपुर की स्थापना सन 1923 में की गई थी जब भारत में अंग्रेजों का राज्य था तथा शिक्षा के क्षेत्र में भारत काफी पीछे था विशेष रूप से हिमाचल में शिक्षा क्षेत्र में कोई प्रगति नहीं थी और ना ही कोई सुविधा थी उसे समय सेंट पॉल स्कूल पालमपुर में एक मात्र स्कूल था जहां पर उच्च श्रेणी की शिक्षा प्रदान की जाती थी तब से लेकर आज तक अपने शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम श्रेणी को बरकरार रखे हुए सेंट पॉल स्कूल ने आज अपना शताब्दी वर्ष समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जिसमें स्कूल के सभी अध्यापक गण तथा हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मुख्य रूप से शिरकत की इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल तथा अन्य गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
शनिवार को स्कूल परिसर मनाये गए शताब्दी समारोह में 1923 से 2023 तक हुए अलग अलग
हुए बदलावों कई झाँकिया भी छात्रों द्वारा प्रस्तुत कई गई, जिसमे गाँधी कई डांडी यात्रा, अरेजो भारत छोड़ो आंदोलन, हरित क्रांति, शिक्षा के उत्थान कंप्यूटर युग, कारगिल युद्ध आदि का बारीकी से मंचन किया गया ।यही नहीं इस मौके पर अध्यापिकाओं व छात्रों ने देशी व फिल्मी गानों पर मनमोहक नृत्य भंगड़ा आदि किया गया इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल वीरेंद्र पाल ने 100 सालों के इतिहास को यहा उपस्थित लोगों को अवगत करवाया इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, स्थानीय विधायक आशीष बुटेल तथा डायसिस ऑफ अमृतसर के चेयरमेन डा पीके सामन्नत राय, राजेंद्र ठाकुर, त्रिलोक चंद व सैंकड़ो अभिवावक मौजूद रहे।
अंत में डाइसिस ऑफ अमृतसर के विश्प व चेयरमैन ने इस आयोजन को काफी सराहा तथा भविष्य में भी इसी तरह आगे कार्य करने की प्रेरणा सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को दी।