*Tricity times morning news bulletin 02 October 2023*
Tricity times morning news bulletin 02 October 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 अक्टूबर, 2023 सोमवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |आश्विन कृष्ण पक्ष तृतीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, भाद्रपद |आज है भरणी श्रद्धा तथा संकष्टी गणेश चतुर्थी
आज है लाल बहादुर शास्त्री जयंती
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) आलमपुर (कांगड़ा) बीते दिनों 26 सितंबर की रात शराब के ठेके पर मामूली कहासुनी के बाद धारदार दराट के दम पर शराब ठेके को लूट लेने के आरोपी चारों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है!
साथ ही इस वारदात में प्रयुक्त मारुति सुजुकी आल्टो केटेन गाड़ी HP84 4873 भी गांव गंदड़ के एक निर्जन स्थान पर खड़ी बरामद कर ली गई है जिसमें ठेके से छीनी गई शराब की सब बोतलें भी यथावत ही पड़ी बरामद कर ली गई हैं !
लूटी गई राशि बरामद नहीं होने पर न्यायालय ने सभी आरोपियों को मंगलवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.!
2) भाजपा ने समूचे प्रदेश में चलाया स्वच्छता पखवाड़ा
3) प्रदेश की काँग्रेस नेत्री प्रतिभा सिंह ने एक तिहाई आरक्षण पर समस्त महिलाओं को बधाई दी ,!
4) हिमाचल पथ परिवहन निगम : अब वोल्वो बसों में भी स्मार्ट कार्ड पर 10 से 20 फीसदी की छूट, छह माह तक मिलेगी यह स्मार्ट कार्ड सुविधा !
5) सोलन ताजा न्यूज : शिमला-कालका ट्रैक पर दो रेलगाड़ियों के नए ठहराव, समय सारिणी भी बदली
6) हिमाचल प्रदेश : 1944 कोविड कोरोना आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी से निकाला, घर भेजे बर्खास्तगी के आदेश
7) कुल्लू : कुल्लू से अमृतसर के लिए उड़ान सेवाएं हुई शुरू, पहले दिन 43 लोगों ने की यात्रा
8) कांगड़ा (खैर)
सरकार स्कूल की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक को 6 साल की जेल यात्रा
दिनांक 6 नवंबर 2018 को स्कूल के प्रधानाचार्य विजय अवस्थी ने ईमेल द्वारा भवारना पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि उनके स्कूल में 27 छात्राओं जो की नौवीं व दसवीं कक्षा में पढ़ती हैं। उन्होंने शिकायत दर्ज कारवाई की उनके स्कूल के भाषा अध्यापक द्वारा छात्राओं के साथ पढ़ाई के समय अकारण जानबूझकर किसी न किसी बहाने से लड़कियों के संवेदनशील अंगों को स्पर्श करता रहता था। मामले में कुल 51 गवाह बनाए गए थे और समूची न्यायिक प्रक्रिया के बाद यह फैसला आया !
9) जयसिंहपुर (कांगड़ा) विधायक यादविंदर गोमा ने प्रदेशवासियों को गांधी जयंती की शुभकामनाएं दीं
10) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने सभी प्रदेश वासियों को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती की शुभकामनाएं दीं !
Tct राष्ट्रीय
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत श्रमदान किया। उनके साथ अंकित बैयनपुरिया ने भी साफ-सफाई की। इसका एक वीडियो पीएम ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा किया है।
*2* पीएम ने कहा, ‘आज,जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया! स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है। अमृत बेला यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए है।
*3* तेलंगाना में मोदी की सभा आज, 13,500 करोड़ की परियोजनाएं लॉन्च करेंगे; CM केसीआर लगातार छठी बार PM के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
*4* PM मोदी ने रखी 13,500 करोड़ की परियोजनाओं की नींव, हैदराबाद-रायचूर के बीच रेल सेवा की शुरू।
*5* स्वच्छता के लिए श्रमदान: अहमदाबाद में अमित शाह, गुरुग्राम में अश्विनी वैष्णव ने लगाई झाड़ू।
*6* राहुल गांधी ने लिखा- निर्बल की रक्षा ही हिंदू धर्म, ये इतना कमज़ोर नहीं जो हिंसा का माध्यम बने; कुछ मान्यताओं तक सीमित नहीं।
*7* पांच-राज्यों में चुनाव से पहले केंद्र का महिलाओं पर फोकस, महिलाओं को मिलेगा सस्ता कर्ज़, नवरात्र में घोषणा कर सकती है मोदी सरकार।
*8* एक परिवार-एक टिकट से टेंशन में BJP के सियासी परिवार, इसी फॉर्मूले से MP में कटे कई दिग्गजों के टिकट, राजस्थान में ऐसी कई फैमिली।
*9* राजस्थान में पहली बार बुजुर्ग-दिव्यांग घर से डाल सकेंगे वोट, CEC बोले- राजनीति दलों को बताना होगा- क्रिमिनल को टिकट क्यों दिया।
*10* ‘प्रयोग’ से पहले वसुंधरा राजे ने फंसाया पेच, राजस्थान में ऐसे बदल रहे हैं सियासी समीकरण।
*11* अमेरिका ने पाक में घुसकर लादेन मारा, सद्दाम को लटकाया तो निज्जर मामले में भारत पर दोष क्यों? सामना में संजय राउत का सवाल।.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती पर ट्राई सिटी टाइम्स की तरफ से आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं