*स्वर्गीय विनय डोगरा के माता पिता व बहन भी उतरे कोविड कर्मचारियों के समर्थन में*.
*स्वर्गीय विनय डोगरा के माता पिता व बहन भी उतरे कोविड कर्मचारियों के समर्थन में*.
स्वर्गीय श्री Vinay डोगरा के पिताजी माताजी बहन भी उतरे कोविड़ कर्मचारियों के समर्थन में…स्वर्गीय श्री विनय डोगरा जी के पिताजी श्री बलदेव जी पिछले 7 दिनों से टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचारधीन हैं… उनके परिवार जनो का कहना है की हमने तो अपने बेटे को खो दिया, लेकिन हमारी प्रदेश सरकार और प्रशासन से अपील है की मुख्यमंत्री महोदय जल्दी हिमाचल प्रदेश के युवाओं कोरोना योद्धाओ को नौकरी पर वापसी लेकर इन सभी स्वास्थ्य कर्मियों का भविष्य सुरक्षित करने की कृप्या करें! हिमाचल प्रदेश के समस्त स्वास्थ्य आउटसोर्स कर्मचारी संघ के राज्य अध्यक्ष श्री बीर सिंह ने कहा की हमें हिमाचल प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु जी पर पूरा विश्वास है की वह जल्दी ही स्वास्थ्य कर्मियों को वापस अपनी अपनी नौकरी ज्वाइन करवाएंगे! उन्होंने कहा की प्रदेश के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी लिखित नोटिफिकेशन का इंतज़ार रोज़ अपने अपने संस्थानों के बाहर सेवाएं देने के लिए आकर कर रहें हैं