Morning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 03 October 2023*

1 Tct
Tct

 

Tricity times morning news bulletin 03 October 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 अक्टूबर, 2023 मंगलवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |आश्विन कृष्ण पक्ष पंचमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, भाद्रपद |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बीते कल PM ने राजघाट-विजयघाट जाकर श्रद्धांजलि दी; राष्ट्रपति मुर्मू, खड़गे ने भी बापू को नमन किया

*2* जर्मन सिंगर कैसमी ने गाया महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन,पीएम मोदी ने किया शेयर

*3* राजस्थान:पीएम मोदी ने कहा- भाजपा का चेहरा कमल, कमल को जिताना है और सरकार बनाना है

*4* अपराध में राजस्थान सबसे पहले, गहलोत सरकार ने साख को तबाह किया’, चित्तौड़गढ़ से पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार

*5* पीएम मोदी ने कहा- आज मैं राजस्थान के हर गरीब को गारंटी देता हूं कि उसका पक्का घर होगा। अब तक चार करोड़ घर बना दिए गए हैं और जिनके नहीं बने हैं, उनका काम जारी है। जल्द ही उन्हें भी पक्की छत मिलेगी। जिनका घर अब तक नहीं बना है उन्हें बता देना कि मोदी ने पक्का घर बनाने की गारंटी की है

*6* पीएम ने कहा- कांग्रेस या तो मोदी को गाली देती है या फिर केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश में आने से रोकती है। हमने स्वच्छता मिशन शुरू किया, स्वच्छता गांधी जी की सोच थी। इससे भाजपा का कोई लेना देना नहीं। लेकिन, ये घमंडिया गठबंधन के नेता ये काम नहीं करेंगे, क्योंकि उसमें इन्हें कुछ मिलता नहीं है

*7* पीएम मोदी ने कहा- राजस्थान में सीएम गहलोत ने मान लिया है कि भाजपा की सरकार बनने वाली है। गहलोत कह रह हैं कि भाजपा सरकार बने तो हमारी योजनाएं बंद ना की जाएं। पीएम ने कहा कि हम उनकी योजनाओं को बंद नहीं करेंगे, उनमें और सुधार करेंगे। लेकिन, मैं एक बाद की गारंटी देता हूं कि जिन लोगों ने प्रदेश में भ्रष्टाचार किया है, उन पर कार्रवाई तो होगी। ये मोदी की गारंटी है

*8* मोदी बोले- भाजपा आएगी, दंगे रुकवाएगी, कहा- गहलोत जी सोते-जागते कुर्सी बचाने में लगे रहे, आधी कांग्रेस उन्हें हटाने में

*9* राहुल गांधी ने गोल्डन टेंपल में माथा टेका, लंगर हॉल में जूठे बर्तन धोए, सफाई भी करेंगे

*10* जातीय गणना के आंकड़े जारी करने वाला बिहार पहला राज्य, 36% अत्यंत पिछड़ा वर्ग, ओबीसी 27%; यादव 14%, ब्राह्मण-ठाकुर 3-3%, सबसे कम कायस्थ 0.60%

*11* दिल्ली में NIA का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गिरफ्तार, ISIS मॉड्यूल से जुड़े होने का शक; नॉर्थ-इंडिया में हमले की प्लानिंग कर रहा था

*12* राजस्थान-छत्तीसगढ़ के 50-50 नामों पर मुहर लगी, रमन सिंह राजनांदगांव से तो संपत अग्रवाल बसना से लड़ेंगे; राजस्थान में कभी भी जारी हो सकती है पहली लिस्ट

*13* राजस्थान में भी मध्यप्रदेश वाला फॉर्मूला, गहलोत के खिलाफ गजेंद्र सिंह शेखावत को जोधपुर सरदारपुरा से लड़ाने की तैयारी

*14* यूपी के देवरिया में दिल दहलाने वाली घटना, 6 लोगों की हत्या, पुरानी रंजिश को लेकर हुई वारदात

*15* देवरिया हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश, सीएम योगी बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

*16* एशियन गेम्स:विद्या रामराज ने की पीटी उषा की बराबरी, 39 साल बाद दोहराया इतिहास; 400 मीटर हर्डल रेस में कमाल

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button