*मण्डी हेल्प पोस्ट व नागरिक सभा द्बारा किए जनहित में आपदा पीड़ित परिवारों को ₹ 4,60,000 का अंशदान किया*
मण्डी हेल्प पोस्ट व नागरिक सभा द्बारा किए जनहित में आपदा पीड़ित परिवारों को ₹ 4,60,000 का अंशदान किया*
आज नागरिक सभा मण्डी की कार्यकारणी की मीटिंग आर्या समाज मंडी में हुई
जिस में नागरिक सभा और अन्य समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुऐ
मण्डी हेल्प पोस्त और नागरीक सभा द्बारा किए जनहित कार्यों की सराहना की गई और पीड़ित परिवारों को CCM और MHP द्बारा ₹ 4,60,000 का अनुदान करना प्रमुख रहा
और आप सब के सहयोग से ₹10,50,000 + ₹ 2,03,000 ( TOTAL ₹ 12,53,000 लगभग ) का अगले हफ़्ते तक CCM के अकाउंट्स में आना जिसकी हर सदस्यों द्बारा सहहना की गईं
*मोक्ष धाम*
*एक निर्णय ये लिया गया*
*आपदा के दौरान जो मोक्ष धाम में भटियां खराब हो गई हैं उने फीर से MHP और CCM उनका निर्माण करवाएगी* !
मंडी से डीके कपूर senior journalist की रिपोर्ट