*पूर्व सैनिक लीग पालपुर की मासिक बैठक कल*
पूर्व सैनिक लीग पालपुर की मासिक बैठक कल
अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया करेंगे अध्यक्षता
पालमपुर : पूर्व सैनिक लीग पालमपुर की मासिक बैठक शनिवार को लीग अध्यक्ष सीएस सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में आयोजित होगी। लीग प्रवक्ता कुलदीप राणा ने बताया कि मासिक बैठक में वित्तीय प्रबंधन, पेंशन अकाउंट व स्पर्श योजना पर सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समान रैंक समान वेतन की विसंगतियों को लेकर भी सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा वहीं कनिष्ठ सैनिकों के हकों से हो रहे खिलवाड़ को लेकर भी रूपरेखा बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त ईसीएचएस, सीएसडी व अपंगता पेंशन को लेकर चर्चा होगी। लीग प्रवक्ता ने बताया कि बैठक के बाद भारतीय वायु सेना के पूर्व सैनिकों की ओर से धाम का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने उपमंडल पालमपुर, बैजनाथ, धीरा, जयसिंहपुर सहित निकटवर्ती इलाकों के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व सैनिक परिवारों से अनुरोध किया कि शनिवार को ठीक 10 बजे पूर्व सैनिक लीग भवन पालमपुर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का हल करवाएं और बैठक की सफलता में अहम योगदान दें।