जनमंचजनआवाज

*पालमपुर का सिविल हॉस्पिटल जूझ रहा है स्टाफ की कमी से डॉक्टर ,मरीज व नर्से सब परेशान*

1 Tct

*पालमपुर का सिविल हॉस्पिटल जूझ रहा है स्टाफ की कमी से डॉक्टर ,मरीज व नर्से सब परेशान*

Tct chief editor

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं के आउटसोर्स कर्मचारी संघ के प्रधान बीर सिंह ने आज पालमपुर में कहा कि पालमपुर अस्पताल स्टाफ की कमी से जूझ रहा है जिसका खमियाजा मरीज , डॉक्टर व नर्सों को भुगतना पड़ रहा है ।अस्पताल में पहले ही स्टाफ की कमी थी परंतु आउटसोर्स कर्मियों की सेवाओं में विस्तार न होने से अस्पताल में मरीज और डॉक्टर को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि एंबुलेंस के ड्राइवरों के साथ भी ऐसा ही बर्ताव किया जा रहा है ।अगर इमरजेंसी में एंबुलेंस नहीं चलेंगी तो मरीज क्या करेंगे? वह इलाज से वंचित हो जाएंगे या अपने जान गवा देंगे।
न जाने सरकार क्यों इतना बड़ा रिस्क लेती है जिसमें इंसानों की जान खतरे में आ जाए उन्होंने कहा कि कोविड काल में जो नियुक्तियां की गई थी वह वैकेंसी के अगेंस्ट ही की गई थी कोई नई पोस्ट नहीं निकाली गई थी। अब आज नहीं तो कल इन वैकेंसी को सरकार भरेगी तो फिर कोविड कर्मचारियों से यह सौतेला व्यवहार क्यों? क्या कोविड के समय में इन कर्मचारियों द्वारा दी गई सेवाएं कम थी? क्या अपनी जान को जोखिम में डालकर उन्होंने जो लोगों की जान बचाने का कार्य किया उसका अपने यह इनाम मिला कि उन्हें नौकरी से ही निकाल दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इन कर्मचारियों की सेवाएं तुरंत प्रभाव से शुरू की जाए और नियमित की जाए

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://fb.watch/nDQebPF7C5/?mibextid=RUbZ1f

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button