*पालमपुर:-लीग की बैठक में पूर्व सैनिक का ह्रदय घात से निधन बैठक स्थगित कर अंतिम विदाई में पहुंचे सभी पूर्व सैनिक*
लीग की बैठक में पूर्व सैनिक का ह्रदय घात से निधन
बैठक स्थगित कर अंतिम विदाई में पहुंचे सभी पूर्व सैनिक
पूर्व सैनिक लीग की ओर से अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया ने दिवंगत नायब सूबेदार मस्त राम (74 वर्ष) निवासी सरकारी सिद्धपुर तहसील पालमपुर को रिथ चढ़ाकर अंतिम विदाई दी। मस्त राम शनिवार को हमेशा की तरह पूर्व सैनिक लीग की मासिक बैठक में भाग लेने पहुंचे थे कि एकाएक कुर्सी में बैठे बैठे ही एक तरफ लुढ़क गए। जब तक अन्य साथी उन्हें संभाल पाते, उनकी सांसे उखड़ चुकीं थीं। उन्हें तुरंत निजी वाहन से सिविल अस्पताल पालमपुर पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पूर्व सैनिक लीग की बैठक को तुरंत स्थगित करते हुए उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया और आत्मा शांति की प्रार्थना की गई। बैठक में उपस्थित लगभग 200 से अधिक पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और सैनिक परिवार सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, वहीं अधिकतर लोगों ने अंतिम यात्रा में भाग लिया। इस मौके पर अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया, प्रवक्ता कुलदीप राणा, मेजर जनरल डीवीएस राणा, मेजर प्यारे लाल, लीग सदस्य रणजीत कटोच, रश्म चंद कटोच, संतोष कटोच, कर्म चंद, ओंकार सिंह, सुरेश कुमार, प्रधान सिंह, केसी नाग, प्रदीप ठाकुर, अशोक मढोतरा,ब्रह्मा राम आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे।