*Tricity Times Himachal headlines*
Chamba:-पांगी घाटी में सड़क और मोबाइल नेटवर्क सुविधा को किया जाएगा सुदृढ़- प्रतिभा सिंह.
Solan:-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डाॅ. धनी राम शांडिल ने कहा कि प्ले स्कूल बच्चों को भावी शिक्षा के लिए पूर्ण रूप से तैयार करने में बेहतर कार्य कर रहे हैं। डाॅ. शांडिल आज यहां यूरो किड्स स्कूल सोलन के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
धर्मशाला:- 14 अक्तूबर, धर्मशाला के टिप्पा में चार नवंबर से लेकर सात नवंबर तक फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने देते हुए बताया कि फिल्म फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं इस बाबत सभी विभागीय अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म फेस्टिवल में भाग ले सकें।
Nalagarh:-भारत निर्वाचन आयोजन के निर्देशानुसार ज़िला सोलन के 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूचियां लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के नियमानुसार अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई है।
Shahpur:-बच्चों के हुनर को तराशन के लिए सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं जरूरी: पठानिया
कल्याड़ा में जिला स्तरीय अंडर-19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
चम्बा, 14 अक्टूबर
पर्यटन विभाग द्वारा हिमकॉन शिमला के माध्यम से नेक्स्ट जेनरेशंस संस्थान चम्बा के प्रशिक्षण हॉल में 9 से 13 अक्टूबर तक 5 दिवसीय टूरिस्ट गाइड के प्रशिक्षण कार्यक्रम काआयोजन किया गया।
मंडी:- आपदा जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या और बाल मंडी में भूकंप और आगजनी पर आधारित मॉक ड्रिल
।
चम्बा:-ऑडिट पैंरों की स्थानीय निधि लेखा समिति ने की समीक्षा
लंबित पैरों के समायोजन को लेकर उठाए जाएं आवश्यक कदम
किसानों एवं बागवानों की सुविधा के लिए विपणन केन्द्रों की संख्या को बढ़ाया जाए —इंद्रदत्त लखनपाल
हमीरपुर:-हिमाचल प्रदेश विधानसभा की स्थानीय निधि लेखा समिति 14 और 15 अक्तूबर को जिला हमीरपुर के प्रवास पर रहेगी। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल की अध्यक्षता वाली इस समिति के सदस्य 14 अक्तूबर की शाम को हमीरपुर पहुंचेंगे।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सभी संबंधित अधिकारियों को समिति के प्रवास के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।