Morning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 19 October 2023*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 19 October 2023

Tct

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 अक्टूबर, 2023 गुरुवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |आश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आश्विन |आज है ललित पंचमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक

1) सरकार का आमजन को तोहफा : दिवाली पर लोगों को 500 ग्राम अतिरिक्त चीनी देने जा रही है प्रदेश सरकार

2) मंडी : केंद्रीय जल आयोग के दल ने किया पंडोह डैम का दौरा, करने आए हैं निरीक्षण !
हाहाकारी बरसात के दौरान पंडोह डैम में से फ्लड गेट खोल कर पानी छोड़ दिया गया था जिससे नदी के जलस्तर में एकाएक बढौतरी हो गई थी और उसने अपने किनारों पर स्थित लोगों के आवास, मन्दिरों तथा खेत बागीचों में तबाही मचा दी थी ! केन्द्रीय दल ने भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड के उच्च अधिकारियों से भी डैम से इतनी बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने की वास्तविकता को लेकर जानकारी ली।

3) कांगड़ा : नगर परिषद कांगड़ा के मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ

4) कांगड़ा : बज्रेश्वरी माता नगर कोट मंदिर में आया आस्था का सैलाब ! विभिन्न राज्यों के रोजाना हज़ारों श्रद्धालू टेक रहे हैं माथा और मांग रहे देवी माता का आशिर्वाद !

5) नूरपुर : पंजाब पुलिस ने चौगान मैदान में ट्रेडफेयर से गिरफतार किया एक दुकानदार

जसूर Tct : नूरपुर के चौगान मैदान में आयोजित ट्रेडफेयर मेले में एक दुकानदार को पंजाब पुलिस ने किसी अपराधिक मामले में हिरासत में लिया है। नूरपुर की HPP इकाई के सहयोग से दोपहर बाद पंजाब पुलिस टीम ने ट्रेडफेयर में दबिश दी और उक्त दुकानदार को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। बकौल नूरपुर थाना प्रभारी सुरिंद्र धीमान एक दुकानदार को होशियारपुर पुलिस किसी मामले में पूछताछ हेतु अपने साथ लेकर गई है।

6) ऊना : मेहतपुर में एक और पटवारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि समेत गिरफतार कर लिया गया है ! रेवेन्यू विभाग की कारगुजारियों के पकड़ में आने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है !

7) कुल्लू : विश्व प्रसिद्ध दशहरा उत्सव में श्री रघुनाथ जी के दरबार में हाजिरी देने के लिए 23 अक्तूबर को रवाना होंगे बिजली महादेव !

8) कुल्लू : राजकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय कुल्लू में आयोजित रोजगार मेले में 200 युवाओं का हुआ चयन !

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय :

1) छत्तीसगढ़ कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची हुई जारी, कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों का किया ऐलान, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी की सूची

2) पंजाब :आम आदमी पार्टी मंत्री की करतूत, मुफ्त में छोले कुलचे नहीं खिलाने पर होटल को ही बंद करवा डाला !

अमृतसर Tct सूत्र :
अमृतसर में एक प्रसिद्ध होटल में आम आदमी पार्टी के मंत्री
पंजाब के तीन मंत्रियों ने एक प्रसिद्ध होटल में खाए छोले-कुलचे, जब होटल स्टाफ ने खाने का बिल मांगा तो मंत्री महोदय तीन विभागों ने भेजा नोटिस
शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया इस मामले में होटल मालिक के समर्थन में आगे आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बताया कि भगवंत मान के तीन कैबिनेट मंत्रियों जिसमें हरपाल चीमा, गुरमीत सिंह मीत हेयर और अमन अरोड़ा शामिल हैं ने अमृतसर में रेस्टोरेंट में बैठ कर खाने के बजाय उस होटल का कमरा खुलवा कर छोले कुलचे खाए। जब होटल मुलाजिमों ने कमरे का बिल मांगा तो मंत्रियों ने अपनी पावर दिखाई और परिणाम भुगतने की धमकी देने लगे ! इसके बावजूद उन्हें कमरे का 5500 रुपये का बिल अदा करना पड़ा।
अगले दिन पहले प्रदूषण विभाग ने नोटिस थमा दिया, फिर खाद्य विभाग ने नोटिस भेज कर खराब खाना परोसने का इल्ज़ाम लगा दिया और उसके बाद टाउन प्लानिंग का नोटिस पहुंच गया !
उल्लेखनीय है कि होटल का मालिक बीमार होने के चलते पहले ही मेंदाता अस्पताल में भर्ती है और उसे अपने होटल को बंद होने से बचाने के लिए हाई कोर्ट जाना पड़ गया !
हाई कोर्ट ने खाद्य निरीक्षण विभाग से सवाल किया कि आज आपको होटल के खाने में कमी दिखने लगी जब कि तीन हफ्ते पहले आपके विभाग द्वारा उक्त होटल के खाने को फाइव स्टार रेटिंग सर्टिफिकेट प्रदान किया गया था !
समूचे पंजाब में आम आदमी पार्टी की खूब फजीहत हो रही है ! लोग पूछ रहे हैं कि क्या इसलिए आप सत्ता में आए थे ?

Tct अन्य समाचार

*1* दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता 42% से बढ़ाकर 46% किया गया

*2* गहरी दरारें या धीमी पड़ी रफ्तार, विपक्ष का इंडिया गठबंधन कहां है?कभी पीएम पद को लेकर तो कभी सीट बंटवारे को, 28 विपक्षी पार्टियों से मिलकर बने इंडिया गठबंधन के नेता अलग-अलग मंचो पर एक दूसरे से नाराजगी जताते नजर आते रहे हैं.

*3* राजस्थान के कोटा और अजमेर संभाग के दौरे पर जेपी नड्डा, तीन दिन के अंदर भाजपा अध्यक्ष का दूसरा दौरा

*4* राहुल बोले- अडाणी ने 32 हजार करोड़ का घोटाला किया, कहा- विदेश से खरीदा कोयला भारत आकर महंगा हो गया, इसमें PM की सहमति

*5* यह पूछे जाने पर कि अदानी मुद्दे पर भारत गठबंधन एकजुट होने के बावजूद वह शरद पवार की अदानी से मुलाकात पर सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने शरद पवार से नहीं पूछा, वह भारत के प्रधानमंत्री नहीं हैं। शरद पवार अदानी की रक्षा नहीं कर रहे हैं, नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और इसीलिए मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से यह सवाल पूछे

*6* परिवारवाद वाले बयान पर 24 घंटे में पलटे थरूर, पहले कहा- कांग्रेस परिवार से चलने वाली पार्टी; अब बोले- गांधी परिवार पार्टी की ताकत

*7* भाजपा ने छत्तीसगढ़ की एक और मिजोरम की 12 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया

*8* राजस्थान=कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कभी भी, पहली लिस्ट में हो सकते हैं 106 नाम; बिना विवाद वाली सीटों पर उम्मीदवार तय

*9* कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की मीटिंग खत्म, राजस्थान की 200 और MP-छत्तीसगढ़ की 146 सीटों पर कैंडिडेट्स की लिस्ट आ सकती है

*10* तेलंगाना : भाजपा सांसद के बिगड़े बोल, कहा- केसीआर और उनके बच्चे मरे तो मैं लाखों दूंगा,के.चंद्रशेखर राव और उनके बेटे केटी रामाराव की मृत्यु हो जाती है तो भाजपा दोनों को आर्थिक मदद देगी

*11* ‘मैडम कमिश्नर’ पर बवाल, अजित पवार पर गंभीर आरोप, रोहित बोले- उन्हें खत्म करना चाहती है भाजपा

*12* अमेरिकी राष्ट्रपति पहुंचे इजरायल, बाइडेन-नेतन्याहू में जंग के हालातों पर होगी बात

*13* इजरायली सेना ने हमास चरमपंथियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी कर किया दावा- गाजा अस्पताल में हुए विस्फोट को लेकर खुलासा

*14* बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया। 

शुभदासदा देवी स्कंदमाता यशस्विनी॥
पहाड़ों पर रहकर सांसारिक जीवों में नवचेतना का निर्माण करने वालीं स्कंदमाता। नवरात्रि में पांचवें दिन इस देवी की पूजा-अर्चना की जाती है। कहते हैं कि इनकी कृपा से मूढ़ भी ज्ञानी हो जाता है। स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता के कारण इन्हें स्कंदमाता नाम से अभिहित किया गया है। इनके विग्रह में भगवान स्कंद बालरूप में इनकी गोद में विराजित हैं।
इस देवी की चार भुजाएं हैं। ये दाईं तरफ की ऊपर वाली भुजा से स्कंद को गोद में पकड़े हुए हैं। नीचे वाली भुजा में कमल का पुष्प है। बाईं तरफ ऊपर वाली भुजा में वरदमुद्रा में हैं और नीचे वाली भुजा में कमल पुष्प है। इनका वर्ण एकदम शुभ्र है। ये कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं। इसीलिए इन्हें पद्मासना भी कहा जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button