*नगर निगम के निर्णय से ओल्ड बस स्टैंड पालमपुर के दुकानदार हुए परेशान कहा अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ,आमरण अनशन *
**नगर निगम के निर्णय से ओल्ड बस स्टैंड पालमपुर के दुकानदार हुए परेशान कहा अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ,आमरण अनशन *
पालमपुर ऐसी नगर निगम पालमपुर की सोच को सलाम जिन्होंने सदियों से चले आ रहे पुराने बस स्टैंड के रास्ते को संकरा कर दिया वो भी उस समय जब लगभग दुकानें बन्द थी , मात्र 2 दुकानें ही खुली हुई थी बेरोजगार लोगों ने नगर निगम से दुकानें किराए पर ली हुई हैं पर जब रास्ता ही संकरा कर दिया और टैक्सी स्टैंड में ठेकेदार को ओबलाइज किया गया जबकि पहले रास्ता 12 फीट से ऊपर होता था उसके आगे गाड़ियां लगती थी मगर अब दुकान के मूंह के आगे गाड़ियां लग जानी तो ना तो दुकानें दिखनी और ना ही दुकानों में कोई ग्राहक टपकेगा वैसे भी काफी अरसे से दुकानों में काम को लेकर भारी मंदी से गुजरना पड़ रहा है ऊपर से दुकानों का रास्ता छोटा कर देना तर्क संगत नहीं है ,इससे तो अच्छा होता सभी दुकानदारों से बात करते और मिल बैठकर रास्ते का कोई अच्छा तरीका निकालते मगर ऐसा नहीं किया गया जिससे दुकानदार इस कारनामे से खासे परेशान हैं इससे तो अच्छा है इन दुकानों को भी निगम ले ले और यहां पर भी पार्किंग ही खोल दें । हम सभी दुकानदार बंधुओं की स्थानीय विधायक एवम मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल जी से भी आग्रह है की वो भी हमें इस समस्या से निजात दिलवाएं और साथ मैं स्थानीय प्रशासन से भी अनुरोध है कि इस समस्या से हमें निजात दिलवाएं नहीं तो हमें मजबूरन दुकानें छोड़नी पड़ेंगी।
राजेश व्यास पत्रकार और प्रवक्ता ने कहा कि अगर प्रशासन व नगर निगम द्वारा दुकानों का रास्ता नहीं खोला गया तो आमरण अनशन पर बैठा जायेगा जिसकी सारी जिम्मेवारी नगर निगम और स्थानीय प्रशासन की होगी ।