*शहीद कैप्टन विक्रम बतरा महाविद्यायल पालमपुर के राजनीति विभाग के छात्रों द्वारा फ़्रेशर पार्टी का आयोजन विला कैमिलिया में किया*
*शहीद कैप्टन विक्रम बतरा महाविद्यायल पालमपुर के राजनीति विभाग के छात्रों द्वारा फ़्रेशर पार्टी का आयोजन विला कैमिलिया में किया*
आज शहीद कैप्टन विक्रम बतरा महाविद्यायल पालमपुर के राजनीति विभाग के छात्रों द्वारा फ़्रेशर पार्टी का आयोजन विला कैमिलिया में किया ।कार्यक्रम के चीफ गेस्ट प्राचार्य डॉ प्रज्ञा मिश्रा , गेस्ट ऑफ़ ऑनर प्रॉफ़ेसर निवेदिता परमार थे ।कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही शालीन तरीक़े से किया हुआ ।हिमाचल का गद्दी डांस ,हरियाणवी डाँस ,ने मन मोह लिया ।प्रियंका ,अभिलाष की जोड़ी ने ज़बरदस्त मंच का संचालन किया ।मिस्टर फ़्रेशर लकी ,मिस फ़्रेशर स्नेहा ,पर्सनालिटी मिस्टर आयुष ,मिस अदिति ,मिस्टर पॉपुलर मिस्टर हेमंत ,मिस पायल चुने ज्ञे ।प्रॉफ़ेसर निवेदिता परमार ने चीफ गेस्ट प्रज्ञा मिश्रा ,राका मैम,कल्पना ऋषि ,अनुपम ,मनीषा ,सुनीता,पूनम ,आशु मैडम को सम्मानित किया।पार्टी के सफल आयोजन में डॉ शैलजा ,मुस्कान ,वंशिका ,प्रशांत,सुमित,योगदान रहा ।