*Tricity times morning news bulletin 31 October 2023*
Tricity times morning news bulletin
31 October 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 31 अक्टूबर, 2023 मंगलवार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |कार्तिक कृष्ण पक्ष तृतीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आश्विन |आज है रोहिणी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया से हुए रूबरू
ED की कार्रवाई को लेकर बोले सीएम गहलोत
‘कानून अपना काम करेगा, उन लोगों पर दबाव है, इनको लेने के देने पड़ जाएंगे, कितने ही छापे ही डाल दें कुछ नहीं होने वाला, झूठा बदनाम करने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही, CBI, IT, ED का दुरुपयोग किया जा रहा है, ये देश की जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रहे हैं, ये एजेंसियों और देश दोनों के हित में नहीं है, नेताओं पर जानबूझकर दबाव बनाने के लिए छापे की कार्रवाई हो रही
2) लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देखेंगे फिल्म, आज दोपहर 12:30 बजे कंगना रनौत के साथ देखेंगे ‘तेजस’ फिल्म
3) राजस्थान: भाजपा की अगली सूची का काउंटडाउन आज से होगा शुरू
राजस्थान हेतु भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं की आज दिल्ली में होगी बैठक
CEC की बैठक से पूर्व प्रह्लाद जोशी के आवास पर रखी गई बैठक
बाकी बचे 76 नामों पर चर्चा कल तक आ सकती है सूची !
4) दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल को नोटिस
केजरीवाल को ED ने भेजा नोटिस 2 नवंबर को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया
Tct अन्य समाचार
आज है सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती तथा इंदिरा गाँधी पुण्यतिथि
*1* सरदार पटेल जयंती पर अमृत कलश यात्रा आज,विजय चौक पर मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में देश भर से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा दिल्ली पहुंचेगी। यात्रा में शामिल लोग देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएंगे
*2* उपराष्ट्रपति बोले-कानूनी मामलों में उलझें तो सड़कों पर न उतरें, गुवाहाटी में कहा- लोग समन मिलते ही प्रदर्शन करते हैं, वे भी न्यायपालिका पर भरोसा रखें
*3* जम्मू कश्मीर: केंद्र शासित प्रदेश बनने के चार साल बाद महकने लगे विकास और खुशहाली के फूल, पत्थरबाजी इतिहास के पन्नों में सिमटा
*4* नागरिकों को राजनीतिक चंदे का स्रोत जानने का अधिकार नहीं, सुप्रीम कोर्ट में बोली सरकार
*5* कोविड के कारण भर्ती, ज्यादा मेहनत वाले काम… ICMR स्टडी में पता चली अचानक मौतों की वजह
*6* गड़बड़ी फैलाने की ताक में भारत विरोधी ताकतें, केरल में धमाके के बाद दिल्ली-NCR समेत देशभर में अलर्ट
*7* दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने भेजा नोटिस, दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
*8* मराठा आरक्षण पर देर रात CM-डिप्टी CM की बैठक, दो सांसदों और एक विधायक ने इस्तीफा दिया, प्रदर्शनकारियों ने दो विधायकों के घर जलाए
*9* मराठा आरक्षण के समर्थन में एकनाथ शिंदे गुट के 2 सांसदों का इस्तीफा, हेमंत पाटिल संग हेमंत गोडसे का राजीनामा
*10* ‘मुझे डर लगता, प्रियंका-राहुल जब आते कुछ भी कह जाते’, वसुंधरा राजे ने कहा- जरूरी नहीं है कि यह उस पर अडिग रहे; किसानों का कर्जा आज भी माफ नहीं हुआ
*11* सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से ED ने की पूछताछ, 16 नवंबर को फिर बुलाया
*12* राजस्थान:बीजेपी का 10 और कांग्रेस का 3 सीटों पर विरोध, चौथी लिस्ट के लिए दोनों पार्टी में फंसा है अभी भी पेंच !
*13* सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से ED ने की पूछताछ, 16 नवंबर को फिर बुलाया
*14* अस्पताल से छूटते ही ED की हिरासत में ममता के मंत्री ज्याेति प्रिया मलिक, देर रात हुआ ऐक्शन
*15* अफगानिस्तान ने श्रीलंका को भी 7 विकेट से हराया, वर्ल्ड कप 2023 में जीता तीसरा मैच
*16* ‘गाजा में सीजफायर के लिए कहना, मतलब इजरायल को हमास के सामने सरेंडर करने के लिए कहने जैसा है’; नेतन्याहू की दो टूक