*पालमपुर में इन स्थानों पर ही बिक सकेंगे पटाखे : एसडीएम*
*पालमपुर में इन स्थानों पर ही बिक सकेंगे पटाखे : एसडीएम*
पालमपुर, 31 अक्तूबर :- एसडीएम पालमपुर डॉ. अमित गुलेरिया ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए। आगामी दिवाली महोत्सव के दौरान पालमपुर उपमंडल के अंतर्गत पताखों की बिक्री के लिये स्थान निर्धारित कर दिए गये हैं।
मुख्य बाजारों और आसपास के क्षेत्रों में सार्वजनिक संपत्ति, जीवन को खतरे के देखते हुए सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चिन्हित स्थानों पर ही लाइसेंस और अनुमति धारकों द्वारा पटाखों की बिक्री की अनुमति रहेगी।
मुख्य पालमपुर बाज़ार और आसपास के क्षेत्र के लिये शहीद कैप्टन विक्रम मैदान,
मारंडा बाजार और आसपास के क्षेत्र के लिये ट्रक यूनियन के पास मरांडा में खुली जगह, भवारना बाजार एवं आसपास के क्षेत्र के लिये सीनियर सेकेंड भवारना स्कूल बंद होने के बाद, पंचरुखी बाजार और आसपास के क्षेत्र के लिये बीडीओ कार्यालय पंचरुखी के पीछे का मैदान,पाहड़ा बाजार एवं आसपास के क्षेत्र के लिये बास्केट बॉल ग्राउंड पहाड़ा, परौर बाजार एवं आसपास के क्षेत्र के लिये परौर बाजार के पास का मैदान, डाढ़ बाजार एवं आसपास के क्षेत्र के लिये डाढ़ बाजार के पास का मैदान, नगरी बाजार और आसपास के क्षेत्र के लिये टैक्सी के पास नगरी ग्राउंड, सुलह बाजार और आसपास के क्षेत्र के लिये सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सुलह स्टेडियम, डरोह बाज़ार और आसपास के क्षेत्र क लिये सीनियर सेकेंडरी स्कूल डरोह बंद होने के बाद पुराने स्कूल भवन के पास,आर्मी कैंट क्षेत्र के लिये होलटा कैंट के नज़दीक खुले स्थान और अप्पर खैरा क्षेत्र के लिये माता सुनियारी मंदिर मैदान को निर्धारित किया गया है।
पटाखों की बिक्री का समय प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक ही निर्धारित किया गया है। उपरोक्त स्थानों के अलावा किसी अन्य स्थान पर पटाखों की बिक्री पर कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अन्य पंचायत क्षेत्रों के पटाखा विक्रेताओं को भी खुले स्थान पर ही पटाखा बेचने का निर्देश दिया गया है।