*इन्साफ संस्था के अध्यक्ष ने चारों सांसदों को लिखा पत्र , भारत वर्ष के पहले परमवीर चक्र विजेता की जन्म स्थली डाढ में प्रस्तावित मेजर सोम नाथ “वन वाटिका” ( स्मारक ) को ऐतिहासिक यादगार बनाने के लिए मांगा सहयोग*


इन्साफ संस्था के अध्यक्ष ने चारों सांसदों को लिखा पत्र , भारत वर्ष के पहले परमवीर चक्र विजेता की जन्म स्थली डाढ में प्रस्तावित मेजर सोम नाथ “वन वाटिका” ( स्मारक ) को ऐतिहासिक यादगार बनाने के लिए मांगा सहयोग :

– समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद श्री जगत प्रकाश नडडा , लोकसभा सांसद श्री किशन कपूर , राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु गोस्वामी व डा सिकन्दर कुमार जी को पत्र लिखकर उनका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहा है कि भारत वर्ष को मिली आजादी का इतिहास रचने वाले पालमपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के अन्तर्गत डाढ पंचायत के निवासी मेजर सोम नाथ शर्मा जी ने आजादी के मात्र तीन महिने के अन्तराल में ही मातृ भूमि की रक्षा करते करते अपना सर्वोच्च बलिदान अर्थात अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था । पत्र में इन्साफ संस्था के अध्यक्ष ने लिखा है विषय बेहद खेद का है कि डाढ पंचायत के इस महान वीर योद्धा की यादगार में आज तक यहाँ कुछ भी नहीं है जिससे कि भावी युवा पीढ़ी को यह पता चल सके कि उनके गाँव के इस सैन्य अधिकारी ने किस तरह अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी शौर्य गाथा लिखी है। पूर्व विधायक ने पत्र में लिखा है शहीद मेजर सोम नाथ जी की इसी कुर्बानी को हमेशा हमेशा के लिए जिन्दा रखने के दृष्टि उनकी इन्साफ नामक संस्था ने अपना षष्टम वन महोत्सव डाढ स्थित साथ लगते ( चामुण्डा नन्दिकेश्वर मन्दिर ) में वन मण्डल पालमपुर के सहयोग से “मेजर सोम नाथ प्रस्तावित स्मृति वाटिका” में समारोह के मुख्य अतिथि श्री शान्ता कुमार ( पूर्व मुख्यमन्त्री हि प्र ) व विशेष अतिथि चन्द्र यान ( 3 ) इसरो कन्ट्रोल रुम के वैज्ञानिक डा रजत अवस्थी के पिता श्री धनी राम अवस्थी जी ( से नि वीडीओ ) के कर कमलों से पौधे रोपित करके मनाया । पत्र में आगे प्रवीन कुमार ने लिखा है कि अव इन्साफ संस्था वन विभाग के सहयोग से इस 13 कनाल रकबे को अमर शहीद परम बीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ जी के नाम का ऐतिहासिक यादगार स्थल ( स्मारक ) बनाना चाहती है। अत: इसके सौन्दर्य करण के लिए सांसद निधि से अपनी इच्छा अनुसार डी एफ ओ पालमपुर के नाम धनराशि स्वीकृत कर जारी करने की कृपा करें ।
