*Tricity times morning news bulletin 23 November 2023*
Tricity times morning news bulletin
23 November 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 23 नवम्बर, 2023 गुरुवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, कार्तिक |आज है प्रबोधिनी एकादशी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
*1* आज ब्रज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई सौगात की आस, श्रीकृष्ण जन्मभूमि में दर्शन-पूजन को भी जाएंगे प्रधानमंत्री
*2* ‘आइए, साथ मिलकर नया राजस्थान बनाएं’, जोरदार प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान के जनमानस को पत्र
*3* राजस्थान में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी दलों ने झोंकी ताकत
*4* ‘आतंकवाद हम सभी के लिए अस्वीकार्य’, G20 virtual Summit में बोले PM Modi- पश्चिम एशिया में अस्थिरता चिंता का विषय
*5* राहुल गांधी ने राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “वे दो भारत बनाना चाहते हैं। एक तरफ अडानीवाला भारत है और दूसरी तरफ सच्चा हिंदुस्तान, भारत माता है, जहां लोग कड़ी मेहनत करते हैं, 24 घंटे खून-पसीना बहाते हैं। हम दो भारत नहीं चाहते।” उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान में कांग्रेस सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो सबसे पहले जातीय जनगणना कराएगी
*6* राजस्थान में बोले अमित शाह , भारत के लिए राहु और केतु है कांग्रेस और गांधी परिवार
*7* राजस्थान के देवगढ़ की नब्ज टटोलने आज आ रहे हैं PM मोदी, शाह जयपुर में तो नड्डा का रहेगा तेलंगाना में प्रोग्राम
*8* J&K में 4 शहीद; राहुल ने कहा- जेब काटने मोदी, अडाणी, शाह आते हैं; मोदी बोले- जो कांग्रेस परिवार के खिलाफ बोला,वो मरा
*9* जब केरल में रिवाज बदला तो राजस्थान में क्यों नहीं बदलेगा, हम 156 सीटों की तरफ बढ़ रहे’, गहलोत बोले
*10* राजेश पायलट की खुन्नस बेटे पर निकाल रही कांग्रेस’, PM मोदी के दावे पर सचिन का पलटवार- ‘मेरे पापा जीवन भर कांग्रेसी रहे हैं
*11* सचिन पायलट मे कहा, ‘मुझे अपनी पार्टी और लोगों की चिंता है और मुझे यकीन है कि वे मेरे भविष्य का अच्छे से ख्याल रखेंगे
*12* पनौती ने हरवा दिया… पीएम मोदी के खिलाफ बयान दे घिरे राहुल गांधी, चुनाव आयोग पहुंची BJP; ऐक्शन की मांग
*13* कांग्रेस या बीजेपी.. हनुमान बेनीवाल इस बार किसका बिगाड़ेंगे सियासी समीकरण
*14* बीजेपी ने बदला सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैकग्राउंड पोस्टर, राम मंदिर उद्घाटन की तारीख के साथ लगाई तस्वीर
*15* असम CM के अजीब बयान बोले- इंदिरा की जयंती पर भारत वर्ल्डकप हारा, BCCI से रिक्वेस्ट, फाइनल तब करवाएं; जब नेहरू-गांधी परिवार का जन्मदिन न हो
*16* शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले की सुनवाई का दूसरा दिन, उद्धव-शिंदे गुट के वकील और नेता पहुंचे, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्पीकर लगातार सुनवाई कर रहे
*17* उत्तरकाशी में लास्ट स्टेज में रेस्क्यू,10 मीटर का फासला बाकी, एंबुलेंस तैनात, कुछ घंटों में बाहर आएंगे मजदूर
*18* आज देवउठनी एकादशी, शादियों का सीजन शुरू, इस साल 12 मुहूर्त, वसंत पंचमी-अक्षय तृतीया पर नहीं होंगी शादियां,
देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु 4 महीने की योग निद्रा से बाहर आते हैं. उनके बाहर आते ही भगवान शिव सृष्टि का संचालन पुन: श्री हरि के हाथ में सौंप देते हैं
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी एवम सटीक सत्यता के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।