Palampur:*आधारशिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर के विद्यार्थी सक्षम कपूर का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 मीटर एथलेटिक्स में हुआ चयन।*
आधारशिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर के विद्यार्थी सक्षम कपूर का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 मीटर एथलेटिक्स में हुआ चयन।
आधारशिला स्कूल जहां शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम पिछले कई वर्षों से रोशन किए हुए हैं वहीं पर खेल कूद तथा अन्य गतिविधियों में भी अपनी काबलियत का लोहा मनवाता आ रहा है।
अभी हाल ही में आगरा में संपन्न हुई 5वें ओपन नेशनल गेम्स 2023 जो 24 से 26 नवंबर 2023 के बीच आगरा में आयोजित की गई थीं उसमे आधारशिला स्कूल के दो छात्रों ने आधारशिला स्कूल और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया स्कूल के छात्र सक्षम कपूर सपुत्र रमेश कुमार ने 100 मीटर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता है। साथ ही उसे राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-19 श्रेणी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए भी चुना गया है। जो हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
इसी तरह से स्कूल के विद्यार्थी दिव्यांश धीमान पुत्र सुनील कुमार ने भी राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-19 वर्ग में रजत पदक जीता था। दोनों विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था।
आपको बता दें कि ये दोनों विद्यार्थी 5 वें ओपन नेशनल गेम्स 2023, युवा खेल कूद महासंघ का हिस्सा थे। जो देश का अग्रणी खेलकूद महासंघ है।
अपने दोनों विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बात करते हुए स्कूल के डायरेक्टर राकेश खेर ने बताया कि आधारशिला स्कूल जहां पर शैक्षणिक योग्यताओं में अपने स्कूल का बेहतरीन रिकॉर्ड कायम किए हुए हैं वहीं पर खेल कूद तथा अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भी स्कूल अपने वर्चस्व की कहानी लिख रहा है ।इन दोनों विद्यार्थियों ने जहां स्कूल का नाम रोशन किया है वहीं पर प्रदेश को भी इन्होंने गौरवान्वित महसूस करवाया है।
स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती संजय खेर ने जहां दोनों विद्यार्थियों के इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर के ही वहीं पर दोनों विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं तथा माता-पिता को बधाई संदेश प्रेषित किया है।