*Big breaking:उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता टनल में फंसे 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया*
*Big breaking:उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता टनल में फंसे 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया*
17 दिन से फंसे 41 मजदूरों को आखिरकार बाहर निकालने में मदद मिली है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, NDRF की टीम बारी-बारी से मजदूरों को बाहर निकाल रही है. अंदर फंसे लोगों को एकदम से टनल के बाहर नहीं लाया जाएगा. टनल के अंदर ही अस्थायी अस्पताल बनाया गया है. यहां सभी मजदूरों का मेडिकल चेकअप होगा. कुछ देर मजदूरों को यही रखा जाएगा. टेंपरेचर नॉर्मल होने और हालत में कुछ सुधार होने पर सभी मजदूरों को 30-35 KM दूर चिन्यालीसौड़ ले जाया जाएगा. अगर किसी मजदूर की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट को एम्स ऋषिकेश ले जाया जाएगा. इसके लिए चिन्यालीसौड़ एयरस्ट्रिप पर चिनूक हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाहर निकाले गए मजदूरों से मुलाकात कर रहे हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह भी वहीं मौजूद हैं. वीके सिंह ने माला पहनाकर मजदूरों को स्वागत किया. बाहर निकाले जा रहे मजदूरों के परिजन भी टनल में मौजूद हैं. मजदूरों का टनल के अंदर बने अस्थायी अस्पताल में मेडिकल चेकअप किया जा रहा है.
पुष्कर धाम सिंह धामी ने प्रेस वार्ता में बताया कि नरेंद्र मोदी लगातार इस विषय पर अपडेट ले रहे थे तथा जनरल बीके सिंह इस पूरी घटना पर हमारे साथ खड़े रहे उन्होंने नितिन गडकरी तथा इस रेस्क्यू अभियान में जुड़ी सभी एजेंसियों का जवानों का मजदूरों का जनता का मीडिया का धन्यवाद किया कि सभी के सहयोग से ऐसा संभव हो पाया है उन्होंने सभी निकल गए मजदूरों के परिजनों को बधाई दी और कहां के शीघ्र ही अपने घर जाकर दिवाली मना पाएंगे
पूरा भारत इन मजदूरों के साथ खड़ा था जिसके लिए पूरे भारतवासियों का धन्यवाद
Source ANI
तभी तो कहा है ” होनी तो होकर रहेगी अनहोनी न होय जिसको राखे साइयां मार सके न कोई ” इस राहत कार्य में अपनी जान जोखिम में डाल कर लगे सभी टीमों को बहुत बहुत बधाई, इसी के साथ ही सभी मजदूरों को जिंदगी की नई पारी के लिए और घर बालों को इस मुश्किल से राहत भरी खबर के लिए बहुत बहुत बधाई
Dr लेखराज शर्मा मिरांडा