एंटरटेनमेंटलाइफस्टाइलशख्शियत

*कलम और कलाकारी दोनों में महारथी विनोद शर्मा वत्स*

 

1 Tct

कलम और कलाकारी दोनों में महारथी विनोद शर्मा वत्स

Tct chief editor

अभी हाल में zee tv पर एक नये शो एक कुड़ी पंजाब दी में दिखाई दिये बहुत दिनों के बाद वैसे इन्होंने वर्तमान,कुंदन,घेराव,अंश,बेवफा कातिल,मधुबाला, पोषम पा ,मिस्टर कबाड़ी  जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके है ।दूसरी पारी में विनोद शर्मा वत्स ने एक कुड़ी पंजाब दी में (चड्डा) के किरदार को निभाया है  जो बेसिकली कबूतर बाज़ी का धंधा करते है थोड़े से काम में अपने अभिनय की छाप छोड़ गये विनोद शर्मा वत्स।इसको लिखा है (छोटी सरदारनी फेम)राईटर रंजीव वर्मा और नीतू वर्मा ने। और निर्देशित किया है अमनदीप जी ने और प्रोड्यूस किया है डोम प्रोडक्शन ने।
विनोद शर्मा वत्स (छोरिया छोरो से कम नही होती) फेम राइटर  ने आजकल भक्ति के भजनों गीतों में भी झंडे गाड़ रखे है। अभी लेटेस्ट उनका लिखा भजन सुरेश वाडेकर जी ने ( ओ मेरा शंकर सर्पधारी) गाया और संगीत दिया डॉ संजयराज गौरीनंदन जी ने। भजनों के अलावा आपने अभी दूसरी फिल्म धाकड़ छोरी साइन की है जिसके निर्देशक है आलोक कुशवाहा बहुत जल्दी इसे हरियाणा के खास शहर में शूट किया जाएगा। विनोद शर्मा वत्स की हिंदी हरयाणवी गीतों भजनों या कहानियों में अच्छी पकड़ है  आप की एक किताब (लफ़्ज़ों की गूंज)
काव्य संग्रह जो छप चुकी है दूसरी किताब पर काम कर रहे है। जो आपको बहुत जल्द एमोजोंन पर मिल जायेगी।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button