Morning newsताजा खबरेंदेशपाठकों के लेख एवं विचार

*Tricity times morning news bulletin 07 November 2023*

 

Tct

Tricity times morning news bulletin 07 November 2023

1 Tct

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 07 दिसम्बर, 2023 गुरुवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष दशमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, कार्तिक

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) हिमाचल प्रदेश सरकार का पहली वर्षगांठ समारोह हुआ फीका :
नहीं आएंगे राहुल गांधी , प्रियंका गांधी होंगी मुख्य अतिथि !
तीन अहम राज्यों में मिली करारी शिकस्त का असर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित वर्षगांठ समारोह पर भी दिखाई दे रहा है ! राहुल गांधी ने अपना हिमाचल प्रदेश का दौरा रद्द कर दिया है ! उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश का आम जनमानस भी तथाकथित झूठी गारंटियों को लेकर सरकार से रुष्ट चल रहा है !

2) परवाणु (जिला सोलन)
एक नामी होटल में देह व्यापार कारोबार का पर्दाफाश , हिमाचल प्रदेश पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लिया एक्शन

3) शिमला ताजा न्यूज : बालूगंज में दो युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा

4)हिमाचल प्रदेश काँग्रेस में नहीं चल रहा सब ठीकठाक :

हिमाचल प्रदेश काँग्रेस में गुटबाजी धीरे धीरे उभर कर सामने आने लगी है ! प्रतिभा गुट तथा सुखू गुट के लोग एकदूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं !
बीते दिनों की आपसी खिंचतान की आहट अब आलाकमान तक भी पहुंचना शुरू हो गई है.!
उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सुखू तथा प्रतिभा सिंह को दिल्ली भी तलब किया जा सकता है.!

Tct राष्ट्रीय समाचार

1) ‘धोखे से हमारे शेर को मारा है, शेरनी हूं देख लूंगी…’ भीड़ के सामने जब गरजीं सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत

2) बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ का तूफान, 6 दिन में 300 करोड़ के पार

3) रेवंत रेड्डी की ताजपोशी आज, एक डिप्टी सीएम और 12 मंत्री भी लेंगे शपथ, सोनिया-राहुल-प्रियंका तेलंगाना रवाना

4) लॉरेंस-आनंदपाल की दुश्मनी गोगामेड़ी पर पड़ी भारी? हत्या की वजह कहीं 6 साल पुरानी अदावत तो नहीं

5) अब चांद पर इंसान भेजेगा भारत, PM मोदी ने बताया अगले कितने साल का है टारगेट

6) उत्तर प्रदेश (मिर्जापुर) पेड़ से उल्टा लटकाया, बेरहमी से पीटा और चोटों पर लगाई मिर्च… मोबाइल चोरी के शक में युवक से बर्बरता

7) शूटर्स पर 5 लाख का इनाम, SHO सस्पेंड… गोगामेड़ी हत्याकांड में अब तक क्या-क्या हुआ?

8) उत्तर प्रदेश : सीवर टैंक में गिरा सिपाही, बचाने पहुंचा बड़ा भाई भी डूबा, दोनों की मौत

9) वंदे भारत-शताब्दी एक्सप्रेस समेत ये 15 ट्रेनें आज कैंसिल, रेलवे ने जारी की लिस्ट

10) सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका तेलंगाना के लिए रवाना, शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

11) जम्मू-कश्मीर: मंजाकोट से राजौरी जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत 21 घायल

12) दिव्य और भव्य होगा 2025 का महाकुंभ, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले- दुरुस्त कर लिए जाएं सभी नेशनल हाइवे

13) सचिन-विराट, अंबानी-अडानी, अमिताभ…वो VVIP, जिन्हें राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का मिला न्योता… भाजपा नेताओं की रहेगी कार्यक्रम से कन्नी काटने वालों पर नजर

14) राम लला के पुजारियों की ट्रेनिंग आज से शुरू, मंदिर में कैसी होगी पूजा पद्धति और कितनी मिलेगी सैलरी और भत्ते सब आज होगा तय

15) गोगामेड़ी हत्याकांड का पाकिस्तान कनेक्शन, इन वजहों से NIA करेगी केस की जांच

16) ‘बंधक महिलाओं से रेप, प्राइवेट पार्ट पर गोलियों के निशान’…इन खुलासों के डर से हमास ने तोड़ा सीजफायर!

17) गवाह का कत्ल कर हत्यारे हुए फरार… आखिर क्या था गोगामेड़ी के कातिलों का असली मोटिव? यह अभी रहस्य के घेरे में

18) UP: मदरसों को 150 करोड़ की अवैध विदेशी फंडिंग का खुलासा

19) DU: 46% फीस बढ़ाने पर विवाद तेज, छात्रों के पैसे से लोन चुकाने का आरोप!

20) ‘भारतीय जांच के नतीजों का करेंगे इंतजार…’ खालिस्तानी पन्नू के मर्डर की साजिश पर बोला अमेरिका

21) अमेरिका: लास वेगास की नेवादा यूनिवर्सिटी में गोलीबारी में 3 की मौत, हमलावर भी मृत मिला

22) आतंकी हाफिज सईद के बेहद करीबी और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी की पाकिस्तान में हत्या

23) यूएस टॉप-10: चुनावों के नजदीक आते ही बाइडेन-ट्रंप में जुबानी जंग

24) UP: लोकसभा चुनाव से पहले महिला वोटरों को साधने के लिए BJP ने बनाई रणनीति, संपर्क अभियानों के जरिए ‘आधी आबादी’ तक पहुंचेगी पार्टी

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button