देशताजा खबरेंशख्शियत
*जूनियर मेहमुद् साहब को जुहू कब्रिस्तांन् में मोहम्मद रफी साहब के बगल में किया गया सुपूर्दे खाक*:Irfan
जूनियर मेहमुद् साहब को जुहू कब्रिस्तांन् में मोहम्मद रफी साहब के बगल में किया गया सुपूर्दे खाक
जूनियर मेहमुद् की अंतिम यात्रा में उमड़ पड़ा बॉलीवुड, आज दिन्नांक 8 दिसंबर को शाम के 5 बजे मशहुर हास्य कलाकार जूनियर मेहमुद् साहब को जुहू कब्रिस्तांन् में मोहम्मद रफी साहब के बगल में किया गया सुपूर्दे खाक, अंतिम यात्रा में जावेद जाफ़री अली खाँ, इरफान जामियावाला, टीना घई, जया भट्टाचार्य, राजू श्रेष्ट्ठा, सैलेश लोढ़ा, अली असगर, नासिर खाँ, के साथ मनसे नेता रियाज़ खाँ, कांग्रेस नेता आरिफ खाँ, के साथ साथ लगभग 800 लोगों ने हिस्सा लिया और नम आँखों से अंतिम बिदाई दी और ईश्वर से उनके लिए दुआ मांगी।।