Morning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 10 December 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin
10 December 2023

Tct

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 दिसम्बर, 2023 रविवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष द्वादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, कार्तिक, आज है प्रदोष व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक

1) शानदार सालाना जश्न की तैयारी : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा एक साल का जश्न धर्मशाला में 11 दिसंबर को मनाया जाएगा , सरकार द्वारा भीड़ जुटाने के लिए एक हजार बसों की व्यवस्था की गई है , प्रियंका के आने पर संशय हालांकि मल्लिकार्जुन खड़गे उपस्थित रहेंगे साथ ही साथ सभी cps तथा मंत्री महामंत्री उपस्थित रहेंगे ! प्रदेश भाजपा ने करार दिया थोथा ड्रामा !

2) लाहौल स्पीती : कोकसर में शून्य से 18 डिग्री सेल्सियस नीचे जा पहुंचा तापमान, नलों तथा झरनों में जम गया है पानी !

3) मैक्लोडगंज : सिक्किम और पश्चिम बंगाल की यात्रा पर गए धर्मगुरु दलाई लामा

4) चंबा : चुराह कस्बे के गौरव ठाकुर भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट, बेटे के कंधों पर सितारे सजाते माता पिता हुए भावुक

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से फिनटेक से जुड़े हुए ग्लोबल थॉट लीडरशिप प्लेटफॉर्म-इन्फिनिटी फोरम के दूसरे संस्करण को संबोधित किया।

*2* पीएम की विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से चर्चा, कहा- जिनको कोई नहीं पूछता, उन्हें मैं पूछता ही नहीं पूजता भी हूं

*3* मोदी की गारंटी पर पूरे देश को भरोसा’, लाभार्थियों से बोले PM- देश का गरीब, माताएं-बहनें, किसान मेरे लिए VIP

*4* तीन राज्यों में भाजपा की जीत के बाद शतरंज खेलते दिखे अमित शाह, दी ये सीख,अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की। इसमें वह दो छोटी बच्चियों के साथ शतरंज खेलते नजर आए। उन्होंने इस तस्वीर के साथ ही लिखा कि एक अच्छी चाल के लिए समझौता न करें, बल्कि हमेशा बेहतर की तलाश करें।

*5* धीरज प्रसाद साहू के घर और कार्यालयों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। उनके घर से आयकर विभाग को 300 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं।वहीं, दूसरी ओर भाजपा लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है। कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि ये मोहब्बत की कौन सी दुकान है
भ्रष्टाचार की मूर्ति है कांग्रेस पार्टी

*6* झारखंड में कांग्रेस सांसद के ठिकानों से 300 करोड़ मिले, नोट गिनने में 2 दिन और लगेंगे; 40 छोटी-बड़ी मशीनों से हो रही गिनती

*7* भोपाल में 11 दिसंबर को होगी भाजपा विधायक दल की बैठक, सीएम के नाम का होगा एलान

*8* छत्तीसगढ़ CM के नाम पर जल्द लगेगी मुहर, 10 को होगी भाजपा विधायक दल की बैठक

*9* MP-छत्तीसगढ़ में विधायक दल की बैठक की तारीख तय; राजस्थान में ऊहापोह बरकरार

*10* राजस्थान में CM को लेकर सस्पेंस बरकरार, अशोक गहलोत बोले- कांग्रेस ने ऐसा किया होता तो पता नहीं यह हम पर क्या क्या आरोप लगाते

*11* भारत की तरक्की दुनिया को दिखाना जरूरी’, दुबई में भारतीय छात्रों और युवाओं से बोले एस जयशंकर

*12* ISIS साजिश केस में महाराष्ट्र-कर्नाटक में NIA की छापेमारी, 40 से ज्यादा जगहों पर तलाशी, महाराष्ट्र में 13 लोग गिरफ्तार

*13* कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती का 85 साल

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी और कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने जताया शोक

*14* प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार हो रही अयोध्या, शानदार टेराकोटा कलाकृतियों व प्राचीनतम भित्तिचित्रों से सजेंगी दीवारें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button