*शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज 13 दिसंबर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन* *कुलपति डॉ डी के वत्स रहे मुख्यातिथि*
*शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज 13 दिसंबर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन* *कुलपति डॉ डी के वत्स रहे मुख्यातिथि*
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज 13 दिसंबर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत एकल लोकगीत प्रतियोगिता और कविता पाठ प्रतियोगिता करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में कुल 12 महाविद्यालयों से दो दो प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस आयोजन के मुख्यातिथि कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डॉ दिनेश वत्स रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सांई विश्वविद्यालय प्रोवाइस चांसलर श्री एन एन शर्मा ने शिरकत की। प्राचार्य डॉक्टर अनिल आजाद ने दोनों प्रबुद्ध जीवियों का हार्दिक स्वागत करते हुए महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों और कार्यों के संचालन की जानकारी दी और भविष्य में संस्थान की बेहतरी हेतु बनाई जा रही विभिन्न योजनाओं से परिचित करवाया।कविता पाठ प्रतियोगिता में जीसी खुंडिया के साहिल को प्रथम स्थान, जी सी शाहपुर की दीपांशी को द्वितीय स्थान और जीसी पालमपुर की आकांक्षा गुलरिया और केएलबी कॉलेज की नमिता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सांत्वना पुरस्कार जीसी पालमपुर की प्रियंका को, जीसी शाहपुर की सोनाक्षी और सीसी धर्मशाला की दिव्या और पलक को प्राप्त हुआ। एकल लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीसी पालमपुर के दिनेश और मोहित को, द्वितीय स्थान जीसी नगरोटा की ऋतु और जीसी धर्मशाला की खुशी को, तृतीय स्थान सीसी थुरल के सुजल और जीसी बैजनाथ की पायल को प्राप्त हुआ जबकि सांत्वना पुरस्कार जीसी खुंडिया की स्नेहा, के एल बी पालमपुर की शिवाली, जीसी बैजनाथ की प्रियांशी ,जी सी थुरल की सिया और के एल वी कालेज पालमपुर की आरती को प्राप्त हुआ। एकल गीत प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ नीरज गांधी, डॉ संजीव कुमार और डॉ नवीन राठौर शामिल रहे और कविता पाठ प्रतियोगिता को डॉ सुशील कुमार फुल्ल, कवयित्री सरोज परमार और डॉ सुमन सच्चर ने जांच परखा। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और उन्हें भविष्य में अधिक बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी ।
प्राचार्य महोदय डॉ अनिल आजाद तथा स्टाफ सदस्यों द्वारा मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि, शहीदों के परिजनों तथा विभिन्न महाविद्यालय से पधारे कंटिजेंट प्रभारियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त आयोजन में पधारे डिप्टी मेयर श्री राजकुमार, ब्लॉक कांग्रेस प्रधान श्री त्रिलोक चंद ,उपप्रधान श्री कुलदीप कपूर, ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल श्री अशोक, जनरल सचिव ब्लॉक कांग्रेस श्री प्यार चंद, सोशल मीडिया समन्वयक श्री इंदु पाल, जनरल सेक्रेटरी ब्लॉक कांग्रेस श्रीमती डिंपल, जनरल सेक्रेटरी महिला कांग्रेस श्रीमती कमला कपूर, ओ एस ए प्रेसिडेंट श्री आशीष ,ओ एस ए सचिव श्री नितेश सूद और एनएसयूआई जिला अध्यक्ष श्री सचिन कपूर ,पी टी ए प्रेसिडेंट विक्रमजीत सिंह गांधी और पी टी ए सहअध्यक्ष रितेश अरोड़ा को संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस के अभियान के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नोडल ऑफिसर प्रोफेसर निवेदिता परमार तथा अन्य सदस्यों सहित मंच से सम्मानित किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन वाइस प्रिंसिपल प्रोफेसर अरुण चंद्र ने दिया ।मंच संचालन प्रो कल्पना ऋषि ने किया जबकि कविता पाठ प्रतियोगिता का संचालन डॉ आशु फुल्ल और प्रोफेसर मंजू बाला ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग तथा विशाल संख्या में छात्र समुदाय उपस्थित रहा