HimachalMandi /Chamba /Kangra

Charitable: *धौलाधार सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट पालमपुर की मासिक बैठक कल ऑर्किड रिसॉर्ट में आयोजित की गई*

1 Tct

धौलाधार सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट पालमपुर की मासिक बैठक कल ऑर्किड रिसॉर्ट में आयोजित की गई।

Tct chief editor

बैठक ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक ठाकुर रवीन्द्र सिंह रवि जी के मार्गदर्शन एवं अध्यक्ष सचिन वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में सभी सदस्यों ने सबसे पहले ट्रस्ट के अति वरिष्ठ सदस्य एवं मार्गदर्शक श्री क्रांति कुमार चड्डा जी को उनके स्वर्ग को बेहतर बनाने के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की तथा 2 मिनट का मौन रखकर सभी ने उन्हें हृदय से याद किया।
आज की बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विचार किया गया और विस्तृत चर्चा करते हुए निर्णय लिये गये
1. सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि ट्रस्ट के सभी सदस्य समिति की ट्रस्ट की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा लें।
बैठक में ही रजिस्टर व कुछ सदस्यों का रजिस्ट्रेशन किया गया.
2. रविवार 17 दिसंबर 2023 को चाचियां नगरी स्थित सामुदायिक भवन में ट्रस्ट द्वारा आयोजित किये जा रहे निःशुल्क नेत्र जांच शिविर के संबंध में अब तक किये गये कार्यों पर चर्चा की गयी तथा सभी सदस्यों से इस शिविर में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया. इसे सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस शिविर के लिए डॉ. रामकुमार सूद को मुख्य अतिथि बनाने का निर्णय लिया। इस शिविर को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर सभी सदस्यों की जिम्मेदारियाँ सौंपी गई जो इस प्रकार हैं:-

1.शिविर समन्वयक
डॉ विनय महाजन
2. सहायक शिविर समन्वयक डॉ. संदीप मिश्रा
3.सहायक शिविर संयोजक श्री राघव शर्मा
समितियाँ:-
I. स्वागत समिति
मुख्य स्वागतकर्ता ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक रवीन्द्र सिंह रवि जी होंगे।
1.श्री सचिन वर्मा
पंजीकरण समिति
श्री सुधीर भाटिया
प्रेस मीडिया
श्री संजीव बाघला
परिवहन समिति
श्री जगदेव राणा
खानपान समिति
श्री रमेश धीमान
ट्रस्ट अध्यक्ष ने बताया कि नेत्र शिविर में जरूरतमंद मरीजों को चश्में एवं दवाइयां निःशुल्क दी जाएंगी। . उन्होंने सदस्यों को आगे बताया कि मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। मरीजों को अपना आधार कार्ड और आयुष्मान या हिम केयर कार्ड लाना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button