Shimla/Solan/SirmourHimachal

Solan :*डिग्री कालेज सोलन के पूर्व छात्र मिलन समारोह हुआ संपन्न*

 

1 Tct

Solan :*डिग्री कालेज सोलन के पूर्व छात्र मिलन समारोह हुआ संपन्न*

Tct chief editor

26 दिसंबर 2023- ( महक दोस्ती की।)– यह नाम 24 दिसंबर को सम्पन्न डिग्री कालेज के पूर्व छात्र मिलन समारोह को दिया गया था।यह मिलन कार्यक्रम कुछ उत्साही दोस्तो की पहल पर आयोजित किया गया था। जिसमे 1974 से लेकर 1980 के छात्र शामिल हुए। यह पहल दुसरी बार की गई थी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था उन पुरानी स्मृतियों को ताजा करना जो हमारे जीवन की अनमोल पूंजी है। इस मिलन समारोह मे सभी दोस्त औपचारिकता को एक तरफ रख जिस गर्म जोशी से मिल रहे थे वह इस मिलन के उद्देश्य को पुरा कर रहा था। इस कार्यक्रम का एक मकसद यह भी था कि हम सब एक बार फिर आप से तुम और तुम से तू हो जाए। बिन्नी ने मुझे बदतमीज कहा तो मैने समारोह को सफलता का प्रणाम पत्र जारी कर दिया। जल्दी यह मिलन उत्सव मे बदल गया। गीत संगीत का दौर चला और पुराने दोस्त एक दुसरे से मिलने की खुशी मे झूम उठे। हम सबको यह समझ आ गया कि क्यों लिखा है एक गीतकार ने यह गीत कि ” कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन” । शायद वह भी हमारी तरह अपने छात्रकाल मे लौटना, किसी चाची की कैन्टीन मे चाय पीना,जवान हलवाई के समोसे खाना और कालेज की मस्ती करना चाहता हो। हम सब इस बात से सहमत थे कि अब हम जीवन के उस पडाव पर है जहां नये दोस्त बनाने मुश्किल है तो अपने पुराने दोस्तो को ही संभाल कर रखना होगा। हम इस बात पर एकमत थे कि जैसे पुरानी गाडी की सर्विस जरूरी है। वैसे पुरानी दोस्ती मे मिलन जरूरी है।जिन्दगी मे पुराने दोस्तो का बहुत महत्व है। कथन है कभी यह पता कर करना हो कोई कितना भरोसेमंद है तो पता करो कि उसके दोस्त कितने पुराने है। दोस्त वह प्राणी है जो रोते को हंसा दे, मरते मे जान डाल दे और परेशनी मे यह कह कर परेशानी हर ले कि तू परेशान न हो मै करता हूँ कुछ जुगाड। इस कार्यक्रम मे दीपक,वाली, प्रीतम, वेवी और डा सुरेन्द्र ने भोपाल, जयपुर, करनाल, होशियारपुर और नेरचौक से पहुंच कर कमाल कर दिया। इस मिलन मे प्रोफेसर रामानंद और बाबू अनोखी राम अथिति के तौर पर शामिल हुए। इस मिलन समारोह के आयोजन मे मनमोहन, विजय वर्मा, कुलभूषन पंत , सलोचना भारती, रेणुका और संध्या कौशिक की अग्रणी भूमिका रही। हमारे कालेज के जमाने के दोस्त और शगुन पैलेस के मालिक बुद्ध राम के सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न हो सका। यह मिलन मस्ती दिवस के तौर पर याद रखा जाएगा। हम फिर मिलेंगे और मिलते रहेगें के वायदे के साथ यह मिलन कार्यक्रम समाप्त हुआ।


आज इतना ही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button