Morning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 29 December 2023*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 29 December 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 दिसम्बर, 2023 शुक्रवार पौष माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* विदेशी अखबार को इंटरव्यू में पीएम मोदी का बड़ा दावा, मोदी ने कहा कि देश उड़ान भरने के लिए तैयार है और वह अगले साल होने वाले आम चुनावों में जीत को लेकर बहुत आश्वस्त हैं। अब बस इस उड़ान में तेजी लाई जाए और इसे सुनिश्चित करने करने के लिए सबसे अच्छी पार्टी कौन सी है यह वह जानते हैं।

*2* पिछले दिनों देश में संविधान में संशोधन को लेकर छिड़ी बहस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराम लगा दिया है। उन्होंने संविधान में संशोधन किए जाने की किसी भी बात को निरर्थक बताते हुए खारिज कर दिया। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने सबसे परिवर्तनकारी कदमों को ऐसा कुछ किए बिना और जन भागीदारी के जरिए साकार किया गया है।

*3* कोरोना के 358 एक्टिव केस मिले, छह की मौत; महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री बोले- घबराने की जरूरत नहीं,बीते 24 घंटे में केरल में 211 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं

*4* संसद की सुरक्षा में चूक के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, अब CISF को दी गई सिक्योरिटी की जिम्मेदारी

*5* कांग्रेस जल्द अपना दफ्तर बदलने जा रही है. बताया जा रहा है कि पार्टी जनवरी के दूसरे हफ्ते में नई जगह पर अपना हेडक्वार्टर शिफ्ट करेगी. इसे इंदिरा भवन नाम से जाना जाएगा

*6* लोकसभा से तीन और सांसद निलंबित, नकुलनाथ, डीके सुरेश और दीपक बैज पर कार्रवाई

*7* संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले,आरोपियों की 15 दिन की कस्टडी रिमांड बढ़ी; कोर्ट में पुलिस बोली- मिले अहम सबूत

*8* निलंबित सांसदों का जामा मस्जिद तक मार्च, खरगे बोले- हमने नहीं, PM मोदी-शाह ने किया संसद का अपमान

*9* मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के बिल को लोकसभा से मंजूरी; टेलीकम्युनिकेशन बिल राज्यसभा में पास

*10* राजस्थान: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज, पीएम मोदी से मिले CM भजनलाल और दोनों डिप्टी सीएम

*11* भ्रष्टाचार मामले में स्टालिन सरकार के मंत्री पोनमुडी को तीन साल की सजा, 50 लाख का जुर्माना भी लगा

 

*13* क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन वाले कफ सिरप खतरनाक, DCGI ने 4 साल से छोटे बच्चों के लिए बैन किया, बच्चों की मौत के बाद फैसला

*14* भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमें पार्ल के बोलैंड पार्क में आमने-सामने होंगी। सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका 1-1 की बराबरी पर है

*15* बड़ी गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों बड़ी बढ़त के साथ हुए बंद

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

पालमपुर में स्थानीय पुलिस ने 1.107 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच  कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालू दी हट्टी के पास एक व्यक्ति पैदल जा रहा था। इस दौरान पुलिस गश्त कर रही थी। पुलिस को देखकर वह हड़बड़ा गया। जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोक लिया। पुलिस ने जब व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो 107 ग्राम चरस बरामद हुई।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नया साल (न्यू ईयर) का जश्न मनाने के लिए सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। पहले जहां क्रिसमस पर राजधानी शिमला में लाखों पर्यटक पहुंचे थे तो वहीं अब न्यू ईयर पर भी भारी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

नया साल मनाने के लिए सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला अभी से ही शुरू हो चुका है। न केवल देश बल्कि विदेशी सैलानी भी बड़ी तादाद में हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि कि शिमला के प्रवेशद्वार शोघी बैरियर से पिछले 10 दिन में करीब 1.60 लाख गाड़ियों ने शहर में प्रवेश किया जिसमे लाखों पर्यटक यहाँ पहुंचे है।

शिमला के होटलों में शत-प्रतिशत बुकिंग हो गयी है जिससे पर्यटन कारोबार बेहद अच्छा चला हुआ है। होटल कारोबारियों की माने तो दिसंबर के बाद जनवरी माह में भी प्रदेश के तमाम पर्यटन स्थलों में सैलानियों की भीड़ उमड़ी रहेगी। वही इस बार नये साल पर बफर्बारी के भी आसार जताए गए हैं जिसके चलते बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फ के दीदार को हिमाचल पहुंचेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button