*Tricity times morning news bulletin 02 January 2023*
Tricity times morning news bulletin 02 January 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 जनवरी, 2024 मंगलवार पौष माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष षष्ठी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) पेट्रोल डीज़ल संकट के बीच हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पेट्रोल पंपों पे वाहनों की लंबी कतारें ! अधिकांश ट्रक तथा टैंकर ड्राइवर गए हड़ताल पर तो गाड़ियां कौन चलाए.! प्रदेश के सब ही जिलों में Tricity times के सूत्रों के अनुसार अधिकांश पेट्रोल पंप हड़ताल के कारण ठप्प हो गए हैं और बाकी पंप भी एक या दो दिन तक ही सेवाएं दे पाएंगे ! उल्लेखनीय है कि सभी प्रोफेशनल ड्राइवर सरकार द्वारा भारतीय दण्ड विधान में दुर्घटना करने वाले चालकों पर सख्त सजा के प्रावधानों को जोड़ने को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं !
2) मनाली : शून्य से दस डिग्री नीचे जा चुके तापमान में भी पर्यटकों ने मनाया नववर्ष ! एक तरफ रौनकें और साथ ही गिरते बर्फ के फाहों ने सुरूर को कर दिया दोगुना !
3) शिमला : सरकार द्वारा जारी पर्यटक शराबियों को होटल छोड़ने का फरमान प्रदेश पुलिस के लिए बना सरदर्द ! बहुत से स्थानों पर पुलिस जवान तथा अधिकारियों संग उलझते दिखे उद्दण्ड पर्यटक ! पुलिस ने बमुश्किल सम्भाली कानून व्यवस्था !
4) सोलन : पेट्रोल पंपों पर राशनिंग व्यवस्था शुरू ! कार में केवल पांच लीटर तथा दोपहिया वाहन को केवल 150 रुपये का पेट्रोल दिया जाएगा !
5) शिमला : राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट अप योजना चरण दो को शुरू करने के लिए हिमाचल प्रदेश कैबिनेट द्वारा मंजूरी !
6) सुन्दर नगर : हिमाचल पथ परिवहन निगम सुन्दरनगर द्वारा तीन लम्बे रूट बस की सेवाएं की गई बंद ! अब इन तीन निम्न बस रूटों पर नहीं चलेंगी बसें
प्रातः 6:30 बजे चलने वाली सुंदरनगर से पठानकोट, सुबह 9ः00 बजे मंडी-परवाणु और सुबह 10ः00 बजे सुंदरनगर से ब्यास जाने वाली बस सेवा को अब बंद कर दिया है। निगम प्रबंधन का कहना है कि उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था ! वहीं इसी समय सरणी पर निजी बसों के रूट अप्लाई करने की कोशिशें निजी बस ऑपरेटरों द्वारा गुपचुप शुरू भी कर दिए जाने के समाचार मिलने लगे हैं !
7) कांगड़ा न्यूज : शीतकालीन राजधानी और स्मार्ट सिटी धर्मशाला में छह करोड़ की लागत से बनेगा तीन मंजिला शॉपिंग कांप्लेक्स ! यह शॉपिंग काम्प्लेक्स फुटबाल स्टेडियम के निकट बनाया जाना प्रस्तावित है !
इसमे पार्किंग, रेस्तरां आदि सभी सुविधाएं होंगी !
8) अभी तक लिस्ट नहीं हो पाया सुप्रिम कोर्ट में DGP पुलिस तथा SP कांगड़ा का अपील हेतु मुकद्दमा !
9) कुल्लू न्यूज : कुल्लू जिला के कस्बे बंजार के कोठाची गांव में हुए मकान जल कर राख, 15 लाख रुपये से अधिक का नुकसान
10) कुल्लू, लाहुल स्पीती : पुलिस द्वारा उद्दण्ड पर्यटकों द्वारा ख़तरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले पर्यटकों पर कड़ी कार्यवाही ! रोहतांग जिला लाहुल-स्पीति में नए साल के मौके पर पर्यटकों की आमद बढ़ी है। रविवार को मनाली से लाहौल की ओर 6,550 पर्यटक वाहन आए हैं। इनमें से कुछ पर्यटक नियमों को ताक पर रख कर वाहन चला रहे थे जिन्हें पुलिस ए सबक सिखा दिया और बनती कार्यवाही कर जुर्माना ठोंका.!
Tricity times national राष्ट्रीय समाचार
1) Russia warns EU and NATO not to cross its limits in Russia Ukraine war. Russian officials said that they have substantial evidences and proofs about NATO troops presence in the war.
रूस यूक्रेन युद्ध में रूस ने नाटो तथा यूरोपीय संघ की दी अपनी हदों में रहने की चेतावनी !
रूस ने कहा है कि उसके पास नाटो सैनिकों की इस युद्ध में मौजूदगी के पुख्ता सबूत मौजूद हैं और यूरोपीय संघ उसके सब्र को परखने से बाज आए.! उल्लेखनीय है कि यूक्रेन के पास हथियार भले ही नाटो द्वारा दिए जा रहे हैं किन्तु उसके पास उन्हें चलाने के लिए सैनिकों की संख्या तेजी से घटती जा रही है ! वहीं दूसरी ओर रूस के हमले दिनोदिन भयानक होते जा रहे हैं ! गत रात्री भी रूस ने अपने शस्त्रागार से किन्झल मिसाइलों से यूक्रेन की राजधानी कीव पर भयानक हमला किया था !
2) मणिपुर में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या
गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ियों में लगाई आग, हालात के मद्देनजर 5 जिलों में लगाया गया कर्फ्यू
3) हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ बस-ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल, पेट्रोल-डीजल की सप्लाई चरमराई
4) मध्य प्रदेश उज्जैन
‘…लाशें उठवा लो, पति और जेठ को लुढ़का आई’, हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला
5) UP: स्कूल वैन में CCTV हुए अनिवार्य, छात्रों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला
6) 33 हजार घरों में अंधेरा, 8 की मौत, 38 फ्लाइट कैंसिल… भूकंप से जापान में भीषण तबाही
7) लाइफटाइम बैन से मिलेगी राहत या इलेक्शन से होंगे आउट, नवाज शरीफ की सियासी किस्मत का आज होगा फैसला
8) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली पहुंचे
9) लखनऊ: बीजेपी पूर्व संगठन मंत्री और वरिष्ठ प्रचारक हृदयनाथ सिंह का निधन
10) जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गृह मंत्रालय में अहम समीक्षा बैठक कर रहे हैं अमित शाह
11) आंध्र प्रदेश के CM जगन मोहन रेड्डी का साथ छोड़ेंगी बहन शर्मिला, 4 जनवरी को कांग्रेस में होंगी शामिल
12) उत्तर प्रदेश में एडीजी रैंक के 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
13)
बिहार के मुंगेर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, दोस्त गंभीर रूप से घायल
14) निलंबित WFI के अध्यक्ष संजय सिंह बोले- सरकार द्वारा गठित एडहॉक कमेटी हमें स्वीकार नहीं
15) पंजाब: जालंधर में मिली डीएसपी की लाश, सिर पर चोट के निशान
Japan :At least 30 people have been reported dead after a massive earthquake hit the coast of central Japan on New Year’s Day