*पांचवां मीडिया क्रिकेट टी- ट्वेंटी चैलेंजर कप 2024 का शुभारंभ*
पांचवां मीडिया क्रिकेट टी- ट्वेंटी चैलेंजर कप 2024 का शुभारंभ
पालमपुर ,, 30 दिसम्बर
पालमपुर स्पोर्ट्स कमेटी द्वारा पांचवां मीडिया क्रिकेट टी- ट्वेंटी चैलेंजर कप जनवरी 2024 आज पालमपुर शहीद विक्रम बत्रा मैदान में शुरू हुआ जिसका सुभारम्भ समाजसेवी राजीव जम्वाल ने किया। प्रथम मैच एस डी एम इलेवन तथा प्रेस इलेवन के मध्य हुआ। एस डी एम अमित गुलेरियल की कप्तानी में टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की तथा उनकी टीम ने 3 विकेट पर 187 रन बनाए । प्रेस क्लब अध्यक्ष संजीव बाघला की कप्तानी में प्रेस इलेवन 187 के स्कोर को ना छू पाई और 3 विकेट पर 90 स्कोर बनाकर हार गई। इसके उपरांत कांगड़ा वाररियर्स ओर इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड के मध्य दूसरा मैच हुआ।
उद्धाटन समारोह के मुख्यातिथि राजीव जम्वाल ने इस टूर्नामेंट में 21000 रुपये स्पोर्ट्स कमेटी को दिए और कहा कि उन्हें खुशी है कि पालमपुर में जगह जगह से टीमें आ रहीं हैँ जो यहां खेल का प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आज का युवा नशे की गर्त में जा रहा है जिन्हें सही दिशा में लाने हेतु अभिभावकों ओर अध्यापकों की तो जिमेवारी है ही लेकिन समाज के लोगों को भी एकजुटता दिखाकर आगे आना होगा और जो नशे के सौदागर हैं उन्हें कानूनी शिकंजे में लाने हेतु कानून का सहयोग करना होगा। आज हर कोई खेल युवाओं को नशे से दूर करने में हमेशा मददगार होता है इसलिए उनका अपना सोच है कि युवाओं का ध्यान खेल की तरफ करें ताकि बह गलत संगत से बच पाएं।
स्पोर्ट्स कमेटी के अध्यक्ष मंजूर अहमद बबलू ने जानकारी देते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2018 में हुई थी । इस बार 12 टीमें खेल रही हैं तथा आज चार टीमों के मध्य मैच हुआ।
पालमपुर वाररियर्स, गोल्ड हिल क्लब डरोह, ट्रेकिंग टाइगर बंदला, कपूर वाररियर्स टासी जोंग, वाररियर्स नूरपुर, नगरी हिमालयन, , बार वाररियर्स, भवारना ट्रेडर्स व जयसिंहपुर इलेवन भाग लेंगी ।