*खुद की अनदेखी पर छलका काँग्रेस नेता संजय डोगरा का दर्द !*
Tricity times Jaisinghpur edition
Dated : 06 January 2024
ट्राई सिटी टाइम्स पेज
संकलन : नवल किशोर शर्मा
खुद की अनदेखी पर छलका काँग्रेस नेता संजय डोगरा का दर्द !
बकौल संजय डोगरा बीते दिनों ग्राम पंचायत जालग में मंत्री यादविंदर गोमा का कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें संजय डोगरा को आश्चर्यजनक तरीके से बुलाया ही नहीं गया ना ही उन्हें किसी के भी द्वारा आने बाबत सूचित किया गया !
संजय डोगरा का कहना है कि जिन कार्यकर्ताओं ने अपना क़ीमती समय चुनाव प्रचार हेतु दिया और पार्टी को जयसिंहपुर में जीत दिलाई उन्हें ही ऐसी साजिशों और उपेक्षाओं का दंश झेलना पड़ रहा है जबकि जो मौकापरस्त लोग निर्णायक जीत मिलने के बाद पार्टी से जुड़े उन्हें बैठने के लिए अग्रिम पंक्ति में जगह दी जा रही है !
संजय डोगरा ने अनावश्यक तबादलों बाबत भी उक्त पैराशूटी छुटभैये नेताओं को चेतावनी दी और कहा कि अगर आप पार्टी का कोई फायदा नहीं कर सकते को बराय मेहरबानी उसे नुकसान तो मत पहुंचाइए !