Palampur:*राज्य में 2050 विद्यालयों को बनाया जाएगा उत्कृष्ट: बुटेल कंडबाड़ी स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कार किए वितरित*
राज्य में 2050 विद्यालयों को बनाया जाएगा उत्कृष्ट: बुटेल
कंडबाड़ी स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कार किए वितरित
पालमपुर, 8 जनवरी। राज्य में 2050 उत्कृष्ट पाठशालाएं स्थापित की जाएंगी ताकि बच्चों को शिक्षा की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। यह उद्गार मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कण्डबाड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए।
आशीष बुटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए कार्य कर रही है। विद्यालय स्तर पर जहां स्थापित किए जाने वाले राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल आदर्श बनकर उभरेंगे वहीं उच्च शिक्षा स्तर पर छात्रों को उनके घर-द्वार के समीप गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल कण्डबाड़ी में खोला जाएगा।
सीपीएस ने कहा कि राज्य में श्रीनिवास रामानुज योजना के तहत जिला कांगडा में 2 हजार मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए हैं और जिसमे पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के 110 मेधावी विद्यार्थियों है।
उन्होंने कहा कि गेहर, सपेड़ू, रजेहड, ननहार सड़क पर 6.50 करोड़ व रामपुर, रजेहड, कपेहन, सरसाबा, सुंगल सड़क पर 9.50 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों को बैठने के लिये 40 हजार डेस्क उपलब्ध करवाये जायेंगे। उन्होंने कण्डबाड़ी स्कूल के ग्राउंड के लिए 5 सोलर लाइट लगाने के भी घोषणा की। सीपीएस ने कहा कि पालमपुर में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से लाइब्रेरी बनाई जा रही है। जो एचआरटीसी की बस पहले कॉलेज के विद्यार्थियों के चलाई गई थी कॉलेज में छुट्टियां होने के साथ बंद हो जाती थी को अब सुचारू ढंग से चलाया जाएगा।
इससे पहले विद्यालय के मुख्यध्यापक मनोहर लाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया।
विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द, जिला परिषद सदस्या श्रेष्ठा ठाकुर, बीडीओ राकेश पटियाल, एडवोकेट लोकेंद्र ठाकुर, प्रधान गगन, विजय कुमार, जीवन कुमार, शशि पाल, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र, अभिभावक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
—