Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 20 January 2024*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin
20 January 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 जनवरी, 2024 शनिवार पौष माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष दशमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, पौष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) मोहक मुस्कान, माथे पर तिलक और हाथों में धनुष-बाण… रामलला की पहली पूर्ण तस्वीर आई सामने

2) पंकज त्रिपाठी की बहुचर्चित फिल्म ‘मैं अटल हूं’ बड़े परदे पर हुई रिलीज –

3) सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाली के खिलाफ पिटीशन, याचिकाकर्ता पर लगाया जुर्माना

4) बिलकिस बानो के दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं, दो दिनों में करना होगा सरेंडर

5) महुआ मोइत्रा ने खाली किया सरकारी बंगला, वकील ने DOE को सौंपी चाबियां

6) असम पुलिस ने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के खिलाफ दर्ज किया केस
अपने निर्धारित रास्ते से हटकर एक गैर-चार्टर्ड मार्ग पर चल रही थी. अचानक रास्ता बदलने की वजह से व्यवधान पैदा हो गया.

7) बैंकॉक से फुकेट जाने के लिए उड़ान भर चुकी फ्लाइट में अचानक सांप निकल गया जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

8) क्‍या बिहार में कुछ बड़ा होने जा रहा है? JDU विधायकों को पटना में रहने की सलाह

9) INDIA गठबंधन से अलग सपा की बन गई बात! साथियों ने जताया विश्वास, अखिलेश यादव का दावा

10) राम मंदिर : मुस्लिम धर्म गुरुओं ने जुमे की नमाज में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कि भाईचारा बनाये रखने कि अपील

11) दिल्ली न्यूज : भारत मंडपम में रामलीला पर छिड़ी रार! AAP ने केंद्र पर लगाया आरोप, BJP ने कहा- निराधार

12) अयोध्या में QR कोड से मिलेगा मंदिर में प्रवेश, ट्रस्ट ने जारी किया एंट्री पास

13) ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा राम मंदिर…600 करोड़ की है लागत

14) मणिपुर में पुलिस कमांडोज पर हमले के पीछे हो सकता है म्यांमार के उग्रवादियों का हाथ : राज्य सुरक्षा सलाहकार

15) स्कॉर्पियो पर धार्मिक झंडा लगाकर रेकी, बड़ी वारदात की प्लानिंग… अयोध्या से गिरफ्तार 3 संदिग्धों ने उगले राज,तीनों राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

16) दुनिया भर के देशों की मिलिट्री ताकतों में भारत को चौथा स्थान मिला।

17) केंद्र सरकार ने भारतीय स्टाम्प विधेयक, 2023 के ड्राफ्ट लिए सुझाव मांगे।

18) गोल्ड रिजर्व के मामले में भारत 9वें नंबर पर।

19) त्रिपुरा में कोकबोरोक भाषा को बढ़ावा देने के लिए ‘कोकबोरोक दिवस’ मनाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button