ताजा खबरेंMorning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 22 January 2024*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 22 January 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 जनवरी, 2024 सोमवार पौष माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, पौष |आज है कूर्म द्वादशी व्रत and सोम प्रदोष व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

जय श्री राम

Tricity times himachal pradesh news

1) Government of Himachal Pradesh declares a full day state holiday in honor of Ram Janmabhumi temple inauguration ceremony, which is being held in Ayodhia today.

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राम जन्मभूमि मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आज पूरे दिन के अवकाश की घोषणा

2) राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम : देवभूमि के 4,000 से अधिक मंदिरों में एलईडी स्क्रीनों द्वारा दिखाया जाएगा रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह !
राम नगरी अयोध्या के समारोह में शामिल होने वाले 52 संतों के अलावा कुल्लू से पूज्य रघुनाथ जी के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुधीर शर्मा और बालीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रणौत समेत प्रदेश के बहुत से जाने माने लोग कुल्लू पहुंचे हैं। शिमला के एतिहासिक रिज मैदान, मालरोड तथा धर्मशाला में बड़े आयोजनों की तैयारियां हैं !

3) कुल्लू breaking : कुल्लू के ढालपुर में सात दुकानों में लगी भीषण आग, 50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान

4) राजनीतिक संभावना : राज्यसभा में हिमाचल प्रदेश से एंट्री कर सकती हैं सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी, उल्लेखनीय है कि यही समाचार पिछले साल भी ट्रेंड किया गया था किन्तु बाद में इस आशय पर समस्त प्रदेश काँग्रेस नेताओं ने रहस्यमय चुप्पी धारण कर ली थी.!

5) शिव की नगरी बैजनाथ :
फूलों और लाइटों से सजा बैजनाथ शिव मंदिर, बनाई जाएगी दीपमाला

6) tricity times exclusive: चमक उठा कारोबार, प्रसन्नता का नहीं कोई पारावार
बीते दो दिनों में हिमाचल प्रदेश के सभी हाट बाजारों में खरीदारी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है !
नूरपुर, धर्मशाला, पालमपुर, कांगड़ा, जोगिंद्रनगर, मंडी, शिमला, कुल्लू
राजा का तालाब (कांगड़ा) प्रदेश में रविवार को लोगों ने अयोध्या में होने वाले भव्य निर्मित श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए लड़ी, पटाखों, मिट्टी के दीप, झंडे को लेकर खूब खरीदारी की। इससे कारोबारियों के चेहरों पर रौनक रही। बाजार में सुबह से ही बढ़ी हुई चहल-पहल स्पष्ट दर्ज की गई। वहीं, दोपहर तक बाजारों में झंड़ों और फोटो फ्रेम सहित अन्य सामान समाप्त हो गया। बाजारों में लोग शाम के सामान को खरीदने के लिए घूमते रहे। वहीं जिला में रविवार को बंद रहने वाले कई स्थानीय तथा ग्रामीण हाट बाजार भी लोगों की सुविधा के लिए खोल के रखे गए ! मिट्टी के दिये तो मानों ऐसे बिके जैसे दिपावली का अवसर हो !

7) ऊना : मैहतपुर, बँगाणा, ऊना सदर के विभिन्न मंदिरों में आज धार्मिक अनुष्ठान तथा भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है ! टाह्लीवाल में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.! कस्बा गगरेट में शिव बाड़ी मन्दिर में कीर्तन तथा प्रसाद वितरण समारोह का आयोजन किया गया है !

8) ठियोग : पूरे कस्बे में दिवाली जैसा जश्न मनाया जा रहा है !
रोहडू़ बाजार में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा, भजनों पर झूमेंगे रामभक्त

9) रामपुर : निरमंड के तमीउड़ी खेल मैदान को किया गया गणतंत्र दिवस समारोह के लिए निर्धारित

Tricity times national news

1) प्राण प्रतिष्ठा: रामलला की मूर्ति का श्रृंगार, पंचांग-कलश-नवग्रह पूजन, 84 सेकंड का अभिजीत मुहूर्त

2) लालकृष्ण आडवाणी प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं होंगे शामिल, खराब स्वास्थ्य वजह से रद्द किया अयोध्या दौरा.! 96 वर्षीय भाजपा दिग्गज बेहद खराब स्वास्थ से जूझ रहे हैं

3) धोती में दिखे रणबीर तो साड़ी में दिखीं आलिया, अयोध्या जा रहे सेलेब्रिटी , पहनी खास ड्रेस

4) आलिया से कटरीना तक, प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे ये सितारे, फैंस बोले-जय श्री राम

5) AI बेस्ड हाईटेक सिक्योरिटी, ड्रोन और 10 हजार CCTV कैमरे… ऐसी है अयोध्या में सुरक्षा

6) 81% लोग ‘एक देश एक चुनाव’ के पक्ष में, कोविंद कमेटी को देश भर से मिले 21 हजार सुझाव

7) अयोध्या में सितारों का जमावड़ा, प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने निकले अमिताभ बच्चन

8) हैरान रह गया हर कोई :
‘हम मोदी के प्रशंसक हैं…’, प्राण प्रतिष्ठा से पहले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बदले सुर

9) रामलला के विराजमान होते ही समाप्त हो जाएंगी सभी कठिनाइयां, बोले राम जन्मभूमि न्यास तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी

10)
मुझे मंदिर जाने से रोका जा रहा है, असम में बोले राहुल गांधी

11) अयोध्या: आरती के समय 30 कलाकार अलग-अलग भारतीय वाद्य यंत्रों का वादन करेंगे

12) हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना कर बोले अनुपम खेर- अयोध्या का माहौल राममय है

13) अयोध्या के लिए हैदराबाद से रवाना हुए प्रसिद्ध अभिनेता राम चरण और चिरंजीवी

14) रूस नियंत्रित डोनेट्स्क शहर पर यूक्रेन की तरफ से बमबारी, 27 लोगों की मौत

15) आज कोलकाता में अंतर-धार्मिक रैली करेंगी CM ममता बनर्जी

16) रामनगरी पहुंचे विवेक ओबेरॉय, बोले ‘सोचा नहीं था इतने इंतजाम होंगे’

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button