Morning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity Times morning news bulletin 23 January 2024*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 23 January 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 23 जनवरी, 2024 मंगलवार पौष माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |- पौष शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, पौष |आज है प्रदोष व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) छोटी काशी मंडी : तेज रफ्तार बनी मुसीबत, पंडोह बांध के पास बीच सड़क पर पलट गई निजी बस, 25 यात्री थे सवार ! चार लोगों को आईं गंभीर चोटें, बाकी मामुली घायल ! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बेहद तेज गति से आ रही निजी बस एक मोड़ पर अनियंत्रित हो गई ! पुलिस ने बस चालक पर किया मामला दर्ज.!

2) राममय हुआ समूचा हिमाचल प्रदेश ! कल अयोध्या में रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह अवसर पर पूरे प्रदेश में विभिन्न मंदिरों में हवन, यज्ञ, भजन कीर्तन और जम के प्रसाद वितरण किया गया ! श्रद्धा के जनसैलाब का आलम यह था कि कुछ स्थानों पर तो आधे आधे किलोमीटर से भी कम फासले पर विभिन्न लोगों द्वारा भंडारे और प्रसाद वितरण आयोजित किए गए थे ! देवभूमि के बाशिंदों ने इसका देवभूमि होना चरितार्थ कर के दिखा दिया !

3) नूरपुर, राजा का तालाब, लोगों ने निकाली दस किलोमीटर लंबी शोभा यात्रा ! रामलीला भवन के पास से शुरू हो कर यह यात्रा विभिन्न स्थानों के चक्कर लगाती हुई वापस रामलीला भवन पर ही समाप्त हुई

4) मशालों संग चमचमा उठी लाहुल घाटी !
(लाहौल-स्पीति) देव समाज को समर्पित हालडा उत्सव लाहौल घाटी के रंगलो से शुरू हो गया है। रविवार को रंगलो घाटी में हालडा उत्सव धूमधाम संग मनाया गया। हालांकि इस बार सूखे के बीच ही यह उत्सव मनाया गया है ! रविवार देर रात कोकसर पंचायत के तेलिंग, लालिंग, खरचो, बोगचा और सरखंग गांव में हालडा उत्सव की यह धूम रही। पूरी घाटी रात के समय हालडा में मशालों की रोशनी से चमक उठी

5) ऊना : डीजे की धुनों पर थिरकते दिखाई दिए राम भक्त ! हुई जमकर आतिशबाजी ! भंडारे और यज्ञों को आयोजित करने के मामले में आया ऊना प्रथम, ऊना से अयोध्या के लिए तीन नई रेलगाड़ियों का होगा संचालन

6) कांगड़ा के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र विधायक तथा खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने अंद्रेटा की मछियाल से लेकर सलियाणा तक किया शोभायात्रा का आयोजन,
धर्मशाला : विधायक सुधीर शर्मा ने कहा है कि सदियों के संघर्ष और हज़ारों महापुरुषों के त्याग, तपस्या, और बलिदान का परिणाम है कि आज हम श्री राम जन्मभूमि के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बन रहे हैं। इस अद्वितीय क्षण में, सनातन की सत्ता और राम राज्य की पुनर्स्थापना की बधाई के साथ, हम सभी एकमत होकर जय श्री राम का जयकारा बुलंद कर रहे हैं।

7) चंबा न्यूज : भजनों की आवाज से राममय हुआ डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम

Tricity times national news

1) दुबई का बुर्ज खलीफा भी हुआ राममय, US से लेकर पूरी दुनिया में मनाया गया प्राण प्रतिष्ठा का जश्न

2) रामलला के आगमन पर 600 कप फ्री चाय, छत्तीसगढ़ की इस महिला ने जीत लिया लोगों का दिल

3) उत्तर प्रदेश फतेहपुर दुबई से भाइयों को दी सुपारी, पत्नी को मरवाया… UP में महिला की गैंगरेप के बाद हत्या, निर्माणाधीन मकान के सेफ्टिक टैंक में डाल दिया था शव ! महिला का देवर फरार है ! दुबई में बैठे पति को भी जल्द कर लिया जाएगा गिरफ्तार

इसी जनपद फतेहपुर का दूसरा मामला
शादी से इंकार करने पर लड़की का कत्ल… प्रेमी ने मां और जीजा के साथ मिलकर रची थी साजिश

इसी जनपद का तीसरा मामला

ई-रिक्शा चालक ने 8वीं की छात्रा से किया रेप, घर छोड़ने के बहाने वारदात को दिया अंजाम

4) शेयर बाजार में भारत बना चौथा सबसे बड़ा बाजार, हांगकांग को पछाड़ा

5) 23 जनवरी को कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं दिल्ली आने वाली 28 ट्रेनें

6) अमेरिका: शिकागो के पास दो जगहों पर सात लोगों की गोली मारकर हत्या

7) यमन में हूती विद्रोहियों के 8 ठिकानों पर अमेरिकी बलों ने किया हमला

8) बेकसूर मजदूर हत्या मामले में उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ सुनवाई आज

9) आज से आम लोग भी राम मंदिर में कर सकेंगे रामलला के दर्शन, सुबह तीन बजे से ही लगने लगी थीं कतारें

10) रूस द्वारा यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता के उल्लंघन के कारण युद्ध शुरू हुआ: अमेरिका !
रूस ने कहा कि मानसिक संतुलन खो चुके हैं जो बाइडेन

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button