*समाज से प्रश्न ! ??????? Naval Kishore sharma*
Tricity times special
27 January 2024
समाज से प्रश्न !
???????
बीते कल एक और ट्रक चालक की घोर लापरवाही का खामियाजा एक परिवार को अपने दो युवा सदस्यों को खो कर भुगतना पड़ गया !
कल रात्री गांव सुनेह्त, नजदीक व्यास नदी पुल देहरा में हुए भीषण सड़क हादसे में गांव पंतयालु डोहग (देहरियां) के श्री राम नाथ जी के नौजवान छोटे बेटे मुकेश व बहु पल्लवी की हृदयविदारक तथा दर्दनाक मृत्यु के समाचार से देहरा गोपीपुर का जनमानस बेहद आहत है ।
आज मां बाप ने ट्रक चालक की घोर लापरवाही तथा आपराधिक ड्राइविंग के कारण अपना युवा होनहार बेटा और बहू को खो दिया।
आंगन से एक साथ दो अर्थियां उठीं तो मानों समूचा गांव ही चित्कार कर उठा और कठोर से कठोर पत्थर दिल के भी आंसू छलक पड़े ।
Tricity times इस दिवंगत युगल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है ! और साथ ही उन सभी ट्रक यूनियनों के फन्ने खां टाइप नेताओं से पूछता है कि अब इस प्रकार की स्थितियों पर आपका क्या दृष्टिकोण है ?
ऐसी प्राणघातक ड्राइविंग करने बाबत कानूनी प्रावधान करने पर सड़कों का यातायात बाधित कर देने वालों को अनावश्यक कवरेज देने वाले नुक्कड़ छाप पत्रकारों से भी एक प्रश्न है कि आप ऐसी घटनाओं को कवरेज देते समय कहां लुप्त हो जाते हैं ?
संकलन : नवल किशोर शर्मा