*Hiily Smiles:*हिल्ली स्माइल्स की टीम ने लावारिस घायल बैल का उपचार करवाया*


*Hiily Smiles:*हिल्ली स्माइल्स की टीम ने लावारिस घायल बैल का उपचार करवाया*
खलेट में घायल बैल का किया उपचार
नगर निगम पालमपुर वार्ड नंबर 8 खलेट में आज हिल्ली स्माइल्स की टीम ने लावारिस घायल बैल का उपचार करवाकर लोगों को समाजसेवा के लिए प्रेरित किया है| हिल्ली स्माइल्स के सदस्य अमित कुमार ,सौरव, राजेश ठाकुर , स्वाति ने बताया की शनिबार दोपहर को उनकी टीम एक पहाड़ी मोटिवेशनल की शूटिंग कर रहे थे तभी एक बैल खलेट नगरकोट कॉलोनी में घायल अवस्था में घूम रहा था| उसके पैर में सिकंजे की तार लटकी हुई थी | टीम ने तुरंत नजदीकी पशु अस्पताल खलेट में जाकर सम्पर्क किया और तुरंत डॉक्टर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे | बैल को जैसे ही बांधने लगे बैल डर के मारे भागने लगा | और बहुत दूर निकल गया युवकों ने बहुत मेहनत की लेकिन बैल हाथ नहीं आ सका | लेकिन आज जब कॉलोनी से फ़ोन आया की वो बैल आज बैठा हुआ है और उसकी टांग में बहुत खून निकल रहा है | तुरंत युवकों ने स्थानीय पशु अस्पताल खलेट में सम्पर्क किया और मौके पर आज बुधवार को बैल को डॉक्टर स्वाति चंदेल और सहयोगी द्वारा उसको बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया और बैल का उपचार किया | बैल को ढूंढ़ने में स्थानीय बच्चों ने बहुत मेहनत की है |