*खबर का असर: आईमा में दूषित जल संकट पर जागा विभाग*


🔷 खबर का असर: आईमा में दूषित जल संकट पर जागा विभाग
🚰 लीकेज पाइपलाइन बदली, अब मिलेगा स्वच्छ जल

— ट्राई सिटी टाइम्स स्पेशल रिपोर्ट
पालमपुर की आईमा पंचायत में दूषित पानी की आपूर्ति को लेकर ट्राई सिटी टाइम्स में प्रकाशित खबर ने आखिरकार असर दिखाया। कर नेशन वर्कशॉप के पास स्थित वह पाइपलाइन, जिसमें लीकेज के चलते नालियों का गंदा पानी मिल रहा था, अब जल शक्ति विभाग द्वारा पूरी तरह से बदल दी गई है। इससे अब क्षेत्रवासियों को शुद्ध और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
गौरतलब है कि ट्राई सिटी टाइम्स ने हाल ही में रिपोर्ट किया था कि आईमा में पीने के पानी की पाइपलाइन जगह-जगह से लीक हो रही थी, और सीवरेज व नालियों से बहकर आने वाला गंदा पानी उसमें मिल रहा था। इससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया था और लोग मजबूरी में वही गंदा पानी पीने को विवश थे।
स्थानीय नागरिकों की लगातार शिकायतों और मीडिया में आई खबर के बाद जल शक्ति विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए गली साड़ी पुरानी पाइप को बदल दिया।
ट्राई सिटी टाइम्स इस संवेदनशील मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता और उनकी टीम का धन्यवाद करता है। यह उदाहरण साबित करता है कि जब मीडिया जनहित के मुद्दों को जिम्मेदारी से उठाती है, तो प्रशासन भी जवाबदेह बनता है।
➡️ अब उम्मीद की जा रही है कि विभाग भविष्य में भी ऐसी समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान देगा और लोगों को उनके मूलभूत अधिकार — शुद्ध जल — से वंचित नहीं रखेगा।

— रिपोर्ट: ट्राई सिटी टाइम्स ब्यूरो, पालमपुर