#Cricket. :-Tricity times morning news bulletin 24 February 2025
India Clinches Dominant Victory Over Pakistan in Champions Trophy 2025, Secures Semifinal Berth


Tricity times morning news bulletin 24 February 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 24 फरवरी, 2025 सोमवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष एकादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, माघ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh headlines
1) मंडी… हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी की धरती 3.7 रिक्टर भूकम्प से कांपी ! जानमाल का कोई नुकसान नहीं
2) हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के फतेहपुर की एक खड्ड में मिला जिन्दा हैंडग्रेनेड ! सेना की टीम ने आकर किया निष्क्रिय
3) love Jihad in Himachal Pradesh : प्रदेश के जिला सोलन के शहर नालागढ में लव जिहाद का मामला आया सामने , खुद को हिंदू बताता रहा इशाक अली नाम का आरोपी ! पीड़िता हुई गर्भवती पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार !
पीड़िता ने अपने बयान में सोलन पुलिस को बताया कि वर्ष 2023 से यह व्यक्ति उसका पीछा करता रहता था और बार बार इन्कार करने पर उसे सरे राह रोककर प्यार की दुहाई देकर रोने लगता था ! उसने अपना नाम ईशु बताया था , बाद में मोबाइल पर आरोपी उसे मैसेज आदि रोजाना भेजने लगा तथा स्वयं को हिंदू ब्राह्मण बताता रहा किन्तु बाद उसका नाम ईशाक अली निकला। युवती ने आगे बताया कि अगस्त 2024 में उसके पिता का निधन होने के बाद वह पूरी तरह दुनिया में अकेली हो गई थी तब उक्त व्यक्ति उसे बहला फुसला कर कोर्ट में शादी करने के वायदे करने लगा और शारीरिक संबंध बना लिए लेकिन बार बार कहने के बावजूद उसने शादी नहीं की। जब युवती ने शक होने पर अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि उक्त व्यक्ति तो पहले से ही शादीशुदा था।
आरोपी का दुस्साहस देखें… पीड़िता को कहने लगा मेरा मजहब इजाजत देता है दो शादियाँ करने को, मैं तुम्हें दूसरी पत्नी बना लूँगा !
4) हिमाचल प्रदेश में बस किराया जल्द ही 20% बढ़ जाएगा तथा न्यूनतम बस किराया 5 रुपये के स्थान पर 10 रुपये कर दिया जाएगा ! प्रस्ताव पर सरकार ने लगाई मुहर, जल्द होगी अधिसूचना जारी
Tricity times news
1) अमेरिका के जबरा फैन! कभी एंजेला मर्केल के कारण छोड़नी पड़ी थी राजनीति, अब चांसलर बनेंगे फ्रेडरिक मर्ज
फ्रेडरिक मर्ज अवैध प्रवासियों को लेकर बेहद सख्त हैं. उन्होंने इस बार भी चुनाव प्रचार के दौरान जमकर अवैध प्रवासियों पर निशाना साधा था. इस जीत के बाद उनका फोकस इमिग्रेशन और देश की अर्थव्यवस्था की स्थिरता पर रहता है
2) ‘AAP ने खाली कर दिया है प्रदेश का खजाना किन्तु हम फिर भी अपनी महिलाओं को देंगे ₹2500’, दिल्ली CM रेखा ने दोहराया वादा
3) ‘शर्म की बात’, हार से दुखी Pak सेलेब्स, अपनी टीम पर उठाए सवाल, विराट कोहली को बताया King
4) Telegram पर जुर्माना, बाल उत्पीड़न और आतंकवाद को लेकर ऑस्ट्रेलिया में फंसी कंपनी
5) पति से झगड़े के बाद बौखलाई महिला, अपने ही तीन बच्चों को मारकर फेंक दिया कुएं में… घटना है समस्तीपुर बिहार की
6) भोपाल में PM मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ, दिग्गज उद्योगपति करेंगे शिरकत
7) तेलंगाना… गुफा धंस जाने का मामला
13 KM तक पहुंची रेस्क्यू टीम, पानी-कीचड़ बना अड़चन, टनल हादसे के बड़े अपडेट्स
8) 15 रुपये का शेयर ₹2000 के करीब… 5 साल में एक लाख लगाने वाले बने करोड़पति
Indo thai securities limited का है उक्त शेयर
9) मस्क का मास ईमेल और ट्रंप का एक्शन… ऐसे रातोरात चली गई USAID के 2 हजार कर्मचारियों की नौकरी
10) महाकुंभ में आज बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ 15000 सफाई कर्मी करेंगे मेला क्षेत्र में सफाई
11) आज से यूपी बोर्ड की 12वीं और 10वीं की परीक्षाएं शुरू, प्रयागराज को छोड़ सभी जिलों में होगा एग्जाम
12) तमिलनाडुः कन्नूर के अरलम फार्म में एक जंगली हाथी ने आदिवासी दंपति को कुचलकर मार डाला
13) लखनऊ पुलिस ने देर रात एक शातिर चोर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया
14) फ्रेडरिक मर्ज़ बने जर्मनी के नए चांसलर, ओलाफ शोल्ज़ ने स्वीकार की हार

India Clinches Dominant Victory Over Pakistan in Champions Trophy 2025, Secures Semifinal Berth
India outclassed Pakistan by six wickets in a one-sided Champions Trophy 2025 encounter on Sunday, virtually securing a place in the semifinals.
After opting to bowl first, India restricted Pakistan to 241, with Saud Shakeel scoring 62 off 76 balls and skipper Mohammad Rizwan managing a cautious 46 from 77 deliveries. Left-arm wrist spinner Kuldeep Yadav starred with figures of 3/40, while Hardik Pandya (2/31) struck crucial blows, dismissing Babar Azam (23) and Shakeel.
India’s chase was anchored by a brilliant century from Virat Kohli, who remained unbeaten on 100 off 111 balls. Shubman Gill (46) and Shreyas Iyer (56) provided valuable contributions, ensuring a comfortable chase that concluded in 42.3 overs. Skipper Rohit Sharma (20 off 15) played some aggressive strokes before being undone by a superb delivery from Shaheen Afridi.
With two wins in as many matches, India is all but assured of a semifinal spot, while Pakistan faces elimination after consecutive group-stage defeats.