Himachalताजा खबरें

बिलासपुर में 5 दिसंबर को एम्स का शुभारंभ होगा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद

बिलासपुर में एम्स का शुभारंभ 5 को, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और नड्डा रहेंगे मौजूद इलाके के लोगों में भारी उत्साह

Renu sharma
Tct
tricity times

बिलासपुर
हिमाचल: बिलासपुर में एम्स का शुभारंभ 5 को, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और नड्डा रहेंगे मौजूद

हिमाचल प्रदेश का बहुप्रतीक्षित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर 5 दिसंबर को शुरू हो जाएगा। हालांकि शुरुआत में कुछ ओपीडी ही चलेंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शुभारंभ करेंगे। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि मेडिसन, आर्थो, सर्जरी, स्किन आदि की ओपीडी को पहले शुरू किया जाना है। पहले यह कार्यक्रम 4 दिसंबर को होना था।

वहीं, कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज को लेकर संपूर्ण वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी अब मंडी के बजाय बिलासपुर में होना प्रस्तावित हुआ है। हालांकि अभी तक प्रदेश सरकार को लिखित शेड्यूल प्राप्त नहीं हुआ है। सरकार को इसके बारे में सूचना प्राप्त हुई है। प्रदेश सरकार ने पहले मंडी में वैक्सीनेशन संपूर्ण कार्यक्रम करने का फैसला लिया था। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भी दी गयी थी।
इस खबर से लोगों में खुशी है। अगर एम्स हॉस्पिटल शुरू होकर अपनी सेवाएं देना चालू करता है तो यह प्रदेश के लोगो के लिए एक वरदान साबित होगा क्योंकि प्रदेश के लोगों को अपने हर छोटी बड़ी समस्या के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भागना पड़ता है जो कि प्रदेश के सभी भागों से बहुत दूरी पर स्थित है।

Related Articles

18 Comments

  1. It’s a ity you don’t have a donate button! I’d mmost certainly dohate too this fantastic blog!
    I suppose foor noow i’ll sdttle for bokmarking and adding your RSS feded too mmy Googvle account.
    I llook foward too nnew updates andd will shhare this ebsite
    with my Facenook group. Talk soon!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button