*Tricity times evening news bulletin 03 April 2022*

Tricity times evening news bulletin 03 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
संकलन : नवल किशोर शर्मा
शाम की देश राज्यों से मुख्य बड़ी खबरें
1) संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले- अगले वर्ष कश्मीरी हिंदुओं का नवरेह अपने घर कश्मीर में मनाने का संकल्प पूरा करना जरूरी
2) वह दिन बहुत करीब… जब कश्मीरी पंडित अपने घरों में वापस लौटेंगे: जम्मू में बोले RSS चीफ मोहन भागवत
3) PM मोदी छह अप्रैल को BJP के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित, मनाया जायेगा सेवा सप्ताह.
4) देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1096 नए केस सामने आए हैं और 81 लोगों की मौत हो गई. कल कोरोना के 1260 केस दर्ज किए गए थे.
5) भारत की स्वदेशी कोवैक्सीन को लगा बड़ा झटका, WHO ने रोकी सप्लाई
6) UP: प्रियंका का बड़ा अटैक, बोलीं- पत्रकार को जेल, पेपर लीक करने वालों पर क्यूं नहीं चलता बुलडोजर.
7) राज ठाकरे की उद्धव सरकार को धमकी- ‘मस्जिदों से हटवाएं लाउडस्पीकर, नहीं तो खुद हटाकर बजवाऊंगा हनुमान चालिसा
8) महंगाई को लेकर शरद पवार ने केंद्र को घेरा, कहा- ‘पहले कभी ऐसा नहीं हुआ, मोदी सरकार नाकाम
9) जाति की राजनीति वाले बयान पर पवार ने राज ठाकरे पर कसा तंज, कहा- एक मुद्दे पर टिके न रहना उनकी खासियत.
10) ग्रामीण घरों को नल का कनेक्शन देने का कार्य 2024 तक पूरा होने की दिशा में बढ़ रहा: अधिकारी
11) CM योगी आदित्यनाथ 4 अप्रैल से फिर शुरू करेंगे जनता दरबार, सीधे फरियाद कर सकेंगे लोग
12) राजस्थान: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस भाई-बहन की पार्टी
13) “अब राजस्थान में महंगे इलाज भी फ्री
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में राशि 5 से 10 लाख किए जाने के बाद अब सीएम गहलोत ने एक और बड़ा कर दिया है। इसके तहत अब लाखों रुपए के महंगे इलाज भी मुफ्त हो सकेंगे”
14) राजस्थान के करौली जिले में शनिवार को हुई तनाव की स्थिति के बाद आज यहां दुकाने बंद, वहीं इंटरनेट सेवा भी”बंद, राजस्थान के 11 जिलों में चलेगी लू
15) अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर बचाई इमरान खान की इज्जत,पाकिस्तान में संसद भंग, फिर होंगे चुनाव, विपक्ष बोला- इमरान ने तोड़ा संविधान
16) राष्ट्रपति ने भंग की पाकिस्तान की संसद, 90 दिनों के अंदर होंगे चुनाव,अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद बोले इमरान खान- ‘मुल्क के खिलाफ गद्दारों की साजिश फेल, चुनाव की तैयारी करे आवाम
17) फिर से डराने लगा कोरोना: चीन के शंघाई में खौफनाक हालात, ब्रिटेन में एक सप्ताह में 50 लाख केस
18) श्रीलंका में बद से बदतर हुए हालात: आपातकाल के बाद अब सोशल मीडिया पर लगी पूर्ण पाबंदी, सड़क पर उतरे लोग
19) आर्थिक संकट से जूझ रहे Sri Lanka को मिली भारत से मदद, 40 हजार टन डीजल कोलंबो पहुंचा, 20 हजार टन और भेजने की तैयारी
20) महंगाई का हर दिन लग रहा झटका, आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम.
ट्राई सिटी विस्तृत समाचार….
फतेहाबाद (हरियाणा)।
मंत्री बबली के सुरक्षा कर्मी समेत 3 पर केस दर्ज
फतेहाबाद में दुष्कर्म मामले में सबूतों से छेड़छाड़ पर कोर्ट ने दिया था कार्रवाई का आदेश
हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी और दो महिला सहकर्मियों पर दुष्कर्म केस से जुड़े सबूतों से छेड़छाड़ करने के आरोप में फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलवंत सिंह के आदेश पर हुई है। केस आईपीसी की धारा 193, 195, 196, 467, 471 के तहत दर्ज हुआ है। मामले में एक सप्ताह पहले कोर्ट नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल कैद की सजा सुना चुकी है।
* 200 नशीली गोलियों सहित 1 काबू
मलोट, 3 अप्रैल: नगर थाना के प्रभारी रमेश कुमार, एएसआई गुरनाम सिंह, एएसआई अमरीक सिंह अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त बाईपास जा रहे थे कि सामने से एक युवक संदिग्ध अवस्था में पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उससे 200 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई।
थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशों पर
असामजिक तत्वों को काबू करने का अभियान चलाया गया है, ताकि शहर से छीना झपटी, चोरियों तथा अन्य अपराध कम हो सके। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि दीपा उर्फ अजय छीना झपटी की अनेक वारदातों को अंजाम दे चुका है और वह इन घटनाओं को अंजाम नशे की पूर्ति करने के लिए करता था।
उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में और भी अपराधियों को पकड़ का सलाखों के पीछे किया जाएगा
*हरियाणा में अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है ! मास्क नहीं लगाने पर अब जुर्माना नहीं लगाया जाएगा !
* बहुचर्चित डॉ. अर्चना सुसाइड केस में दौसा पुलिस ने की पांचवी की गिरफ्तारी
बाबूलाल मीणा निवासी बिहारीपुरा को लालसोट पुलिस ने किया गिरफ्तार/
पूर्व में जितेंद्र गोठवाल, राम मनोहर, बलराम व रामखिलाड़ी बैरवा हो चुके हैं गिरफ्तार/
पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद IMA ने किया आन्दोलन खत्म
* BREAKING पंजाब में मस्जिद बनाने केरल के एनजीओ ने कश्मीर के माध्यम से दिया 70 करोड़ रुपये का फंड
चंडीगढ़: केरल का एक NGO ‘रिलीफ एंड चैरिटेबल फाउंडेशन ऑफ इंडिया (आरसीएफआई) पंजाब के फरीदकोट जिले में तीन मस्जिदों को बनाने के लिए फंडिंग करने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की निगाहों में आ गया है. विदेशों में व्यक्तियों या संगठनों से हासिल फंड को आरसीएफआई ने कश्मीर के बारामूला के दो निवासियों के माध्यम से डायवर्ट किया. इन लोगों ने कथित तौर पर मस्जिदों को बनाने के काम की निगरानी की और बिलों का भुगतान किया. 2015 से 2017 के बीच बनी ये मस्जिदें पाकिस्तान सीमा से केवल 40-70 किमी. के दायरे में स्थित हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आरसीएफआई ने मस्जिदों को बनाने के लिए 70 करोड़ रुपये के अंतर्राष्ट्रीय फंड का इस्तेमाल किया. इस बात की जानकारी मिली है कि एमएचए ने अगस्त 2021 में इस NGO की फंडिंग पर रोक लगा दी थी. पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी इस मामले पर चेतावनी दी थी. पंजाब के सीमावर्ती जिलों फिरोजपुर, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट में 200 से अधिक मस्जिदें हैं. बताया जाता है कि इनमें से कई हाल ही में बनाई गईं थीं. सीमा के पास इनकी लोकेशन भी जांच का एक विषय है.
बहरहाल आरसीएफआई के प्रवक्ता होने का दावा करने वाले सलाम उस्ताद ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके संगठन की पंजाब में कोई इकाई नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि ‘पहले ही इन आरोपों का जवाब विस्तार से गृह मंत्रालय को भेजा जा चुका है. उन्होंने जोर देकर कहा कि आरसीएफआई सामाजिक कार्यों में लगा है, जो केंद्र सरकार के अंतर्राष्ट्रीय फंडिंग पर ‘मनमाने ढंग से प्रतिबंध’ लगाने के कारण परेशान है.
* क्रूज ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर की मौत पर वकील ने बताया पुष्टि हो गईं है कि हार्ट अटैक से ही गई है जान
Cruise Drug Case: मुंबई के चर्चित क्रूज ड्रग्स मामले में गवाह रहे प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि क्रूज पार्टी रेड के वक्त वो गोसावी के साथ थे. प्रभाकर ने खुलासा किया था कि केपी गोसावी सैम नाम के शख्स से फोन पर 25 करोड़ रुपये से बात शुरू कर 18 करोड़ में डील फिक्स करने की बात कर रहा था.
मुंबई,
वकील ने कहा- दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
समीर वानखेड़े पर लगाए थे रिश्वत लेने का आऱोप
मुंबई के चर्चित क्रूज ड्रग्स मामले में गवाह रहे प्रभाकर सैल का शुक्रवार को निधन हो गया. उनके वकील तुषार खंडारे के मुताबिक, चेंबूर के माहुल इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से प्रभाकर सैल का निधन हुआ है.
बता दें कि प्रभाकर सैल ने समीर वानखेड़े पर मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में करोड़ों की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था, जिसके बाद समीर वानखेड़े पर जांच शुरू हो गई. इस मामले की जांच कर रही एनसीबी की विजिलेंस टीम ने प्रभाकर सैल को पूछताछ के लिए भी बुलाया था.
प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि क्रूज पार्टी रेड के वक्त वो गोसावी के साथ थे. प्रभाकर ने खुलासा किया था कि केपी गोसावी सैम नाम के शख्स से फोन पर 25 करोड़ रुपये से बात शुरू कर 18 करोड़ में डील फिक्स करने की बात कर रहा था. केपी गोसावी ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को भी रिश्वत देने बात कही थी.
किंग खान के बेटे की हुई थी गिरफ्तारी
इस हाई प्रोफाइल मामले में बॉलीवुड के किंग खान (शाहरूख खान) के बेटे आर्यन खान की भी गिरफ्तारी हुई थी. बता दें कि समीर वानखेड़े ने ही 2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर रेड की थी. इस दौरान उन्होंने आर्यन खान समेत 9 लोगों को ड्रग्स को ड्रग्स मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं मिली थी. इसी मामले में समीर वानखेड़े का ग्राफ गिरना शुरु हुआ. उन पर करोड़ों रुपये की वसूली करने के आरोप लगे. बाद में उनकी एनसीबी से विदाई भी हो गई.
नवाब मलिक ने खोल दिया था मोर्चा
इस मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. हालांकि नवाब मलिक ने कहा था कि उनकी लड़ाई किसी के धर्म या जाति से नहीं है बल्कि नाइंसाफी से है. उन्होंने कहा था एनसीबी मामले को ऊलझाने का काम करती है. जब से वानखेड़े आए हैं, तब से ये धंधा ज्यादा हो रहा है..
*खबर पाकिस्तान से
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली भंग कर दी है। 90 दिनों में होंगे चुनाव। इमरान खान तब तक बने रहेंगे कार्यवाहक प्रधानमंत्री।
* मार्च में रिकॉर्ड 1.42 लाख करोड़ से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन
भारत –
देश में बीते महीने यानी मार्च, 2022 में जीएसटी का अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन हुआ है। मार्च में कुल 1,42,095 करोड़ का राजस्व जीएसटी के जरिए आया है। ये पहली बार है जब किसी एक महीने में जीएसटी कलेक्शन ने 1.42 लाख करोड़ के स्तर को छुआ हो। देश में बीते महीने यानी मार्च, 2022 में जीएसटी का अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन हुआ है।